Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

फतेहपुर उपचुनाव में ‘जय भवानी’, बागियों से निपटना कांग्रेस के लिए चुनौती

चुनाव में आसान नहीं दिख रही कांग्रेस की राह, भवानी को टिकट का विरोध

फतेहपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में उपचुनाव होना है। कांग्रेस नेता और विधायक सुजान सिंह पठानिया के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई है। फतेहपुर के साथ हिमाचल में भाजपा नेता नरेंद्र बरागटा के निधन से चलते खाली जुब्बल-कोटखाई विधानसभा और सांसद रामस्वरूप के निधन के बाद खाली मंडी संसदीय सीट पर भी चुनाव होना है। अब जैसे कोरोना का कहर थोड़ा थम गया तो चुनाव आयोग कभी भी तिथियों की घोषणा कर सकता है। इसी के चलते हिमाचल में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

फतेहपुर में तो आज कांग्रेस ने एक निजी पैलेस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। फतेहपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी पठानिया को टिकट देने का मन बना लिया है। उनकी टिकट लगभग तय है। इस बात का संकेत आज हुए कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने दे दिया है। आज कार्यक्रम में फतेहपुर चुनाव के लिए प्रभारी बनाए जीएस बाली सहित कांग्रेस सह प्रभारी गुरकीरत सिंह, पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री , आशा कुमारी और अजय महाजन आदि उपस्थित थे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

एक तरफ तो कांग्रेस ने भवानी पठानिया को टिकट देने का मन बना लिया है, वहीं फतेहपुर कांग्रेस में विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। ऐसे में फतेहपुर उपचुनाव में कांग्रेस की राह आसान नहीं दिख रही है। हालांकि कांग्रेस जीत का दावा जरूर कर रही है। आज के घटनाक्रम की बात करें तो निजी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में भवानी पठानिया के समर्थक तो पहुंचे लेकिन अन्य टिकट के दावेदारों ने कार्यक्रम से दूरी बनाई रखी। भवानी पठानिया के समर्थक अपनी छाती और गाड़ियों पर जय भवानी के स्टिकर लगाकर पहुंचे। स्टिकर पर जय भवानी की लिखा था। कांग्रेस का नाम और निशान स्टिकर पर नहीं था। कहीं न कहीं भवानी पठानिया के समर्थकों की यह कांग्रेस नेताओं को दो टूक थी कि वे भवानी पठानिया के साथ हैं ना कि कांग्रेस पार्टी के साथ। अगर भवानी पठानिया को टिकट नहीं मिलती है तो अंजाम कुछ भी हो सकता है।

दूसरी तरफ, फतेहपुर से टिकट के प्रबल दावेदार निशवार सिंह, राघव पठानियां, बासु सोनी, गिरधर गोपाल व सूरजकांत ने कांग्रेस के कार्यक्रम से किनारा कर आज एक निजी पैलस में चुनाव प्रभारी जीएस बाली से मुलाकात की और अपनी बात रखी। उन्होंने भवानी पठानिया को टिकट देने का विरोध किया है। उक्त नेताओं ने कहा कि भवानी पठानिया पार्टी के प्राथमिक सदस्य तक नहीं हैं। उन्होंने पहले कभी पार्टी की सेवा नहीं तो आज किस तरह टिकट पर अपना हक जमा रहे हैं।

कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दी जाएगी, जोकि निस्वार्थ लोगों की सेवा करने की भावना रखता हो। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वर्गीय सुजान सिंह पाठानिया के बेटे की जीत ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि उनके साथी सुजान सिंह पठानिया के निधन के बाद जिला कांगड़ा के फतेहपुर क्षेत्र में उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए उनके बेटे फ्रंटलाइनर के रूप में मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *