ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-कांगड़ा सीमा पर स्थित चक्की पुल पर एक बार फिर वाहनों की आवाजाह बंद कर दी गई है। जी हां, लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चक्की खड्ड में जलस्तर बढ़ गया है। इससे पुल के पिल्लरों की सुरक्षा के लिए लगाए क्रेट बह गए हैं।
इसलिए पुल को फिर खतरा पैदा हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से जिला प्रशासन को पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद करने के लिए पत्र लिखा है। तुरंत प्रभाव से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने को कहा गया है।