महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी पर लगी रोक हटाने को राजी हुई सरकार
नई दिल्ली। देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को आने वाले सितंबर महीने में डबल खुशखबरी मिलने वाली है। सरकार महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी पर लगी रोक हटाने के लिए मान गई है। इसी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का लंबा इंतजार खत्म हुआ। सभी को सितंबर महीने की सैलरी में बढ़ा हुए DA मिलेगा। National Council ने इस बारे में लेटर भी जारी कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें
एनसी/JCM के कर्मचारी पक्ष के सचिव शिव गोपाल मिश्र की ओर से जारी लेटर में बताया गया है कि कैबिनेट सचिव के साथ मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के हित में कई बड़े फैसले हुए। इनमें डेढ़ साल से फ्रीज DA को फिर शुरू बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में कुल 28 मुद्दों पर कैबिनेट सचिव से बातचीत हुई है। बैठक में कैबिनेट सचिव DA और DR को जारी करने को राजी हो गए हैं। इसी के साथ अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का देय महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की तीनों किस्तों को जुलाई 2021 में आने वाले महंगाई भत्ते के आंकड़े के साथ जोड़कर दिया जाएगा। साथ ही जुलाई और अगस्त 2021 का एरियर भी मिलेगा।
National Council ने जारी किया है लेटर
इससे पहले मीडिया में किसी सेक्रेटरी के लेटर जारी होने की बात भी आई थी। हालांकि बाद में वह फर्जी निकलने की पुष्टि हो गई। इसको ध्यान में रखते हुए अब एसोसिएशन ने केंद्रीय कर्मचारियों की चिंता दूर करने के लिए यह लेटर जारी किया है। केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2020 में DA 4% बढ़ा था फिर दूसरी छमाही में 3% इजाफा हुआ और जनवरी 2021 में फिर 4% बढ़ोतरी हुई। इससे उनका DA कुल मिलाकर 28% पर पहुंच गया है। अब जून 2021 का डाटा भी आने वाला है। यह डाटा जुलाई में जारी होगा।