Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

सीएम सुक्खू ने पूर्व भाजपा सरकार पर फोड़ा हिमाचल की खराब आर्थिक स्थिति का ठीकरा

बोले-संसाधनों का सही इस्तेमाल न करने से हुआ ऐसा

 

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली सरकार ने संसाधनों का सही इस्तेमाल नहीं किया, जिससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब हुई है, लेकिन वर्तमान सरकार ने व्यवस्था को दुरुस्त करने का संकल्प लिया है और आर्थिक सूझबूझ भरे फैसले लेकर अगले चार वर्ष में हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का हरित बजट इसी दिशा में उठाया गया कदम है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में हमीरपुर छात्र संघ के एक समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

हिमाचल कैबिनेट में झटका : गाड़ियों की प्रदूषण जांच की फीस बढ़ी-अब सीधा 100

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5जी तकनीक के बाद अब राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के शिक्षण संस्थानों में नए तकनीकी पाठ्यक्रम भी शुरू करने जा रही है, ताकि भविष्य में युवाओं को बेहतर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि रोबोटिक्स, ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे पाठ्यक्रम युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। इनमें प्री-नर्सरी कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए राज्य सरकार ने 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है ताकि गरीब छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित न रहें। इसके लिए उन्हें एक प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।

Breaking हिमाचल कैबिनेट : स्कूलों में 5,291 शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय 

उन्होंने कहा कि 6000 अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ दि स्टेट’ का दर्जा देकर उन्हें कानूनी अधिकार दिए गए हैं। इन बच्चों की 27 वर्ष की आयु तक देखभाल करना सरकार की जिम्मेदारी होगी। इन बच्चों की फीस, छात्रावास का खर्च, 4000 रुपये प्रति माह जेब खर्च, कपड़ा भत्ता और त्योहार भत्ते के साथ-साथ वर्ष में एक बार 15 दिन के एक्सपोजर विजिट का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणवत्ता सुनिश्चिित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को 50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है।

Breaking हिमाचल कैबिनेट : अब हर सिविल अस्पताल और CHC में तैनात होगा डेंटल डॉक्टर

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भी इसी विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और यहीं से कानून की पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि उनके साथ अध्ययन करने वाले कई छात्र राजनीति के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के समय से उनके कई सहयोगी इस विश्वविद्यालय में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए अपने अतीत को याद रखना जरूरी है। हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को संजोए रखना भी युवा पीढ़ी का दायित्व है।
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए हमीरपुर छात्र संघ को भी बधाई दी।मुख्यमंत्री के विश्वविद्यालय आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक हरीश जनारथा और चैतन्य शर्मा, कांग्रेस नेता रजनीश किमटा, अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Result Shimla State News

HAS : प्रवीण कुमार टॉपर, अंशु चंदेल दूसरे, कार्तिकेय तीसरे नंबर पर

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित

शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा-2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। HAS में पांच का चयन हुआ है। आठ का चयन तहसीलदार, दो का बीडीओ, एक का डीपीओ, एक का कोषाधिकारी के पद के लिए हुआ है।

धर्मशाला: कपड़े धोने का दिया है ठेका, ब्लैक में बेचने लग पड़े IPL टिकट-4 धरे

प्रवीण कुमार HAS के इस साल के हिमाचल के टॉपर रहे हैं। अंशु चंदेल ने दूसरा तो अर्की के कार्तिकेय शर्मा तीसरे स्थान पर रहे हैं। टौणी देवी के दरव्यार पंचायत के डॉ. अभिषेक सिंह ठाकुर चौथे स्थान पर रहे हैं। बबीता धीमान का चयन भी एचएएस के लिए हुआ है।

Big Breaking: हिमाचल में इन पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 14 लास्ट डेट 

तहसीलदार पद के लिए शिवानी भारद्वाज, सिरमौर जिले की प्रियांजलि शर्मा, शिवानी ठाकुर, ठियोग के कुफ्टा गांव से संबंध रखने वाले धीरज शर्मा, उमेश्वर राणा, निधि सकलानी, जतिंदर सिंह व प्रिंस धीमान का चयन हुआ है।

बीडीओ के लिए विशाली शर्मा और आकृति ठाकुर का चयन हुआ है। डीपीओ के लिए सचिन ठाकुर और कोषाधिकारी के पद के लिए अनूप शर्मा का चयन हुआ है।

Breaking : HRTC कर्मचारियों को OPS को लेकर ये आदेश जारी

Breaking हिमाचल कैबिनेट : अब हर सिविल अस्पताल और CHC में तैनात होगा डेंटल डॉक्टर

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Result Shimla State News

HAS और असिस्टेंट प्रोफेसर इकोनोमिक्स के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित

शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 (HAS) और असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर इकोनोमिक्स के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

बता दें कि एचएएस (HAS) के 7, जिला पंचायत ऑफिसर का एक, तहसीलदार के 14, बीडीओ के पांच और कोषाधिकारी के 3 पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी।

Big Breaking: हिमाचल में इन पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 14 लास्ट डेट

प्रारंभित परीक्षा 16 अक्टूबर 2022 को हुई थी। मुख्य परीक्षा 3 फरवरी से 11 फरवरी (5 फरवरी और 9 फरवरी को छोड़कर) को हुई थी। पर्सनैलिटी टेस्ट 8 मई से 16 मई तक (13 और 14 मई को छोड़कर) को आयोजित किया था। इसमें 17 अभ्यर्थियों के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की है।

हिमाचल कैबिनेट में झटका : गाड़ियों की प्रदूषण जांच की फीस बढ़ी-अब सीधा 100

वहीं, हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर इकोनोमिक्स के पर्सनैलिटी टेस्ट का भी रिजल्ट निकाला है। बता दें कि 39 पद भरने के लिए 29 अप्रैल 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।

स्क्रीनिंग टेस्ट 2 दिसंबर 2022 को आयोजित किया था और रिजल्ट 20 अप्रैल 2023 को निकाला गया था। पर्सनैलिटी टेस्ट 8 मई से 16 मई तक आयोजित किया गया। आज रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 31 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है।

Breaking हिमाचल कैबिनेट : स्कूलों में 5,251 शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय 

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/05/PDF-Econo.pdf” title=”PDF Econo”]

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/05/PDF-HAS.pdf” title=”PDF HAS”]

Breaking : HRTC कर्मचारियों को OPS को लेकर ये आदेश जारी

Breaking हिमाचल कैबिनेट : अब हर सिविल अस्पताल और CHC में तैनात होगा डेंटल डॉक्टर

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल कैबिनेट में झटका : गाड़ियों की प्रदूषण जांच की फीस बढ़ी-अब सीधा 100

पहले 60 रुपए करने पड़ते थे अदा

शिमला। हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाली वोल्वो, साधारण और AC बसों को अब एंट्री टैक्स देना होगा। कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया है।

कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि हिमाचल में बाहर से बसें आती हैं। इनके लिए एंट्री टैक्स निर्धारित किया गया है। साधारण, एससी और वोल्वो आदि बसों को टैक्स देना पड़ेगा।

Breaking हिमाचल कैबिनेट : अब हर सिविल अस्पताल और CHC में तैनात होगा डेंटल डॉक्टर

वहीं, कैबिनेट की बैठक में गाड़ी वालों को बड़ा झटका दिया है। प्रदूषण जांच केंद्रों में गाड़ियों के प्रदूषण जांच की फीस को 60 रुपए से बढ़ा दिया गया है। अब पेट्रोल गाड़ियों के 100 और डीजल गाड़ियों के 110 रुपए चार्ज किए जाएंगे।

हालांकि, हिमाचल कैबिनेट की यह बैठक में बंपर भर्तियों के साथ ट्रांसपोर्ट्स के लिए भी राहत लेकर आई है। करीब 5327 पदों पर भर्ती का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश कैबिनेट की बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी एवं अन्य श्रेणियों के 5,291 रिक्त पद भरने का निर्णय लिया गया।

इनमें टीजीटी आर्ट्स के 1,070 पद, टीजीटी नॉन-मेडिकल के 776 पद, टीजीटी मेडिकल के 430 पद, शास्त्री के 494 पद और जेबीटी शिक्षकों के 2,521 पद शामिल हैं। कैबिनेट ने दंत स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में चिकित्सा अधिकारी डेंटल के 28 पदों को भरने का भी निर्णय लिया। एक पद असिस्टेंट कमिश्नर फूड सेफ्टी विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट को भरने को मंजूरी मिली है।

Breaking हिमाचल कैबिनेट : स्कूलों में 5,251 शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय 

यह भी निर्णय लिया कि किसी नागरिक अस्पताल अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में यदि चिकित्सा अधिकारी (डेंटल) के पद नहीं है तो वहां पर इन पदों का सृजन कर भरा जाएगा। बैठक में उद्योग विभाग में सर्वेयर के चार पद और जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के दो पद भरने का भी निर्णय लिया गया।

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में ट्रांसपोर्ट्स को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। बस, ट्रक और टैक्सी ऑपरेटर की बकाया राशि को लेकर वन टाइम सेटलमेंट करने का निर्णय लिया है। इसमें जुर्माना और ब्याज को छोड़ दिया जाएगा। जिन गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन नहीं हुई है, उनका एक माह के अंदर पंजीकरण भी हो जाएगा।

ऑपरेटर स्पेशल रोड टैक्स और पैसेंजर एंड गुड्स टैक्स एक माह के अंदर जमा करवा देते हैं तो सारा सेटल कर दिया जाएगा। पीजीटी के बदले विशेष रोड टैक्स लागू करने के लिए हिमाचल प्रदेश में माल वाहकों से पीजीटी की मूल राशि वसूल करना प्रदेश सरकार का ध्येय है।

कैबिनेट ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया। प्रथम चरण में 13 स्थलों की पहचान की गई है और इनमें जल्द ही निर्माण गतिविधियां आरंभ की जाएंगी।

हिमाचल में 80 पदों पर होगी भर्ती, 11 से 13 हजार रुपए मिलेगा वेतन

इन स्कूलों में हाई-टेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल के मैदान इत्यादि आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके अलावा, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी विंग के बच्चों को डे-बोर्डिंग के दौरान खेलने के लिए खुला क्षेत्र उपलब्ध करवाया जाएगा।

कैबिनेट ने स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने और स्थानीय युवाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर आजीविका प्रदान करने के लिए ‘राजीव गांधी स्वरोजगार योजना-2023’ को अधिसूचित करने को स्वीकृति प्रदान की। ई-टैक्सियों, ई-ट्रकों और ई-बसों, दंत चिकित्सा सुविधाओं और मत्स्य गतिविधियों को इस योजना के दायरे में लाया गया है। एटिक फ्लोर को रहने योग्य बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना नियम-2014 के नियम-16 में संशोधन करने का निर्णय लिया।

Breaking : HRTC कर्मचारियों को OPS को लेकर ये आदेश जारी

कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश में राजस्व बढ़ाने एवं क्षमता वृद्धि के दृष्टिगत एक परियोजना को स्वीकृति प्रदान की। इस परियोजना के तहत राज्य कर एवं आबकारी विभाग वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बकायादारों के रियल टाइम डेटा तक पहुंच बनाने में सक्षम होगा। इस परियोजना में दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के दृष्टिगत डेटा तैयार करने के लिए विशेष उपकरण भी होंगे जिससे प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी।

कैबिनेट ने बीजी नंगल बांध से तलवाड़ा रेलवे लाइन के निर्माण के लिए सरकारी भूमि को रेलवे विभाग के नाम हस्तांतरित करने को स्वीकृति प्रदान की। शिमला जिला के हाटकोटी विशेष क्षेत्र के लिए प्रारूप विकास योजना और ऊना जिला के मैहतपुर योजना क्षेत्र की प्रारूप विकास योजना को मंजूरी प्रदान की। लोगों की सुविधा के लिए शिमला जिला के जल शक्ति मंडल मतियाना से 8 ग्राम पंचायतों को जल शक्ति मंडल नंबर-1 कसुम्पटी में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया।

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Shimla State News

हिमाचल कैबिनेट : बंपर भर्तियों के साथ ट्रांसपोर्ट्स को राहत- विस्तार से पढ़ें पूरे फैसले

‘राजीव गांधी स्वरोजगार योजना-2023 अधिसूचित करने को मंजूरी

शिमला। हिमाचल कैबिनेट की यह बैठक में बंपर भर्तियों के साथ ट्रांसपोर्ट्स को राहत लेकर आई है। करीब 5327 पदों पर भर्ती का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश कैबिनेट की बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी एवं अन्य श्रेणियों के 5,291 रिक्त पद भरने का निर्णय लिया गया।

Breaking हिमाचल कैबिनेट : अब हर सिविल अस्पताल और CHC में तैनात होगा डेंटल डॉक्टर

इनमें टीजीटी आर्ट्स के 1,070 पद, टीजीटी नॉन-मेडिकल के 776 पद, टीजीटी मेडिकल के 430 पद, शास्त्री के 494 पद और जेबीटी शिक्षकों के 2,521 पद शामिल हैं। कैबिनेट ने दंत स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में चिकित्सा अधिकारी डेंटल के 28 पदों को भरने का भी निर्णय लिया। एक पद असिस्टेंट कमिश्नर फूड सेफ्टी विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट को भरने को मंजूरी मिली है।

यह भी निर्णय लिया कि किसी नागरिक अस्पताल अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में यदि चिकित्सा अधिकारी (डेंटल) के पद नहीं है तो वहां पर इन पदों का सृजन कर भरा जाएगा। बैठक में उद्योग विभाग में सर्वेयर के चार पद और जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के दो पद भरने का भी निर्णय लिया गया।

Breaking हिमाचल कैबिनेट : स्कूलों में 5,251 शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय 

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में ट्रांसपोर्ट्स को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। बस, ट्रक और टैक्सी ऑपरेटर की बकाया राशि को लेकर वन टाइम सेटलमेंट करने का निर्णय लिया है। इसमें जुर्माना और ब्याज को छोड़ दिया जाएगा। जिन गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन नहीं हुई है, उनका एक माह के अंदर पंजीकरण भी हो जाएगा।

ऑपरेटर स्पेशल रोड टैक्स और पैसेंजर एंड गुड्स टैक्स एक माह के अंदर जमा करवा देते हैं तो सारा सेटल कर दिया जाएगा। पीजीटी के बदले विशेष रोड टैक्स लागू करने के लिए हिमाचल प्रदेश में माल वाहकों से पीजीटी की मूल राशि वसूल करना प्रदेश सरकार का ध्येय है।

कैबिनेट ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया। प्रथम चरण में 13 स्थलों की पहचान की गई है और इनमें जल्द ही निर्माण गतिविधियां आरंभ की जाएंगी।

हिमाचल में 80 पदों पर होगी भर्ती, 11 से 13 हजार रुपए मिलेगा वेतन

इन स्कूलों में हाई-टेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल के मैदान इत्यादि आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके अलावा, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी विंग के बच्चों को डे-बोर्डिंग के दौरान खेलने के लिए खुला क्षेत्र उपलब्ध करवाया जाएगा।

कैबिनेट ने स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने और स्थानीय युवाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर आजीविका प्रदान करने के लिए ‘राजीव गांधी स्वरोजगार योजना-2023’ को अधिसूचित करने को स्वीकृति प्रदान की। ई-टैक्सियों, ई-ट्रकों और ई-बसों, दंत चिकित्सा सुविधाओं और मत्स्य गतिविधियों को इस योजना के दायरे में लाया गया है। एटिक फ्लोर को रहने योग्य बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना नियम-2014 के नियम-16 में संशोधन करने का निर्णय लिया।

Breaking : HRTC कर्मचारियों को OPS को लेकर ये आदेश जारी

कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश में राजस्व बढ़ाने एवं क्षमता वृद्धि के दृष्टिगत एक परियोजना को स्वीकृति प्रदान की। इस परियोजना के तहत राज्य कर एवं आबकारी विभाग वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बकायादारों के रियल टाइम डेटा तक पहुंच बनाने में सक्षम होगा। इस परियोजना में दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के दृष्टिगत डेटा तैयार करने के लिए विशेष उपकरण भी होंगे जिससे प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी।

कैबिनेट ने बीजी नंगल बांध से तलवाड़ा रेलवे लाइन के निर्माण के लिए सरकारी भूमि को रेलवे विभाग के नाम हस्तांतरित करने को स्वीकृति प्रदान की। शिमला जिला के हाटकोटी विशेष क्षेत्र के लिए प्रारूप विकास योजना और ऊना जिला के मैहतपुर योजना क्षेत्र की प्रारूप विकास योजना को मंजूरी प्रदान की। लोगों की सुविधा के लिए शिमला जिला के जल शक्ति मंडल मतियाना से 8 ग्राम पंचायतों को जल शक्ति मंडल नंबर-1 कसुम्पटी में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया।

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल कैबिनेट : अब हर सिविल अस्पताल और CHC में तैनात होगा डेंटल डॉक्टर

बैठक में 28 पद भरने को दी मंजूरी

शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। फैसले के अनुसार अब हिमाचल के हर सिविल अस्पताल और सीएचसी (CHC) में डेंटल डॉक्टर की तैनाती की जाएगी। जहां पर पोस्ट नहीं होगी, वहां पद सृजित किए जाएंगे।

कैबिनेट की बैठक में डेंटल डॉक्टर के 28 पद भरने को मंजूरी प्रदान की है। इसमें पचास फीसदी पद हिमाचल लोक सेवा आयोग और 50 फीसदी पद बैचवाइज के आधार पर भरे जाएंगे।

Breaking हिमाचल कैबिनेट : स्कूलों में 5,291 शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय 

इसके अलावा उद्योग विभाग में सर्वेयर के चार पद, जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक के दो पद भरने का भी निर्णय लिया। कैबिनेट बैठक में बस, ट्रक, टैक्सी ऑपरेटर को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने बकाया अदायगी को लेकर वन टाइम सटेलमेंट करने का निर्णय लिया है। इसमें प्लेनिटी और ब्याज छोड़ दिया जाएगा।

हिमाचल में 80 पदों पर होगी भर्ती, 11 से 13 हजार रुपए मिलेगा वेतन

कैबिनेट की बैठक में स्कूलों में 5,291 शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट में टीजीटी आर्ट्स के 1070, नॉन मेडिकल के 776, मेडिकल के 430, शास्त्री के 994 और जेबीटी के 2521 पद भरने को मंजूरी दी गई है।

ड्राइंग मास्टर व पीटीई के पदों के लिए जिन स्कूलों में 100 से ज्यादा छात्र होंगे वहां ड्राइंग मास्टर और पीटीई के पद भरे जाने का फैसला लिया है। इसके अलावा दंत चिकित्सक के 28 पदों को भरने की मंजूरी भी दी गई है। इनमें 50 बैचवाइज और 50 हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा भरे जाएंगे।

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल कैबिनेट : स्कूलों में 5,291 शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय

शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में  शिक्षकों के खाली पद भरने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

हिमाचल में 80 पदों पर होगी भर्ती, 11 से 13 हजार रुपए मिलेगा वेतन

कैबिनेट की बैठक में स्कूलों में 5,291 शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट में टीजीटी आर्ट्स के 1070, नॉन मेडिकल के 776, मेडिकल के 430, शास्त्री के 994 और जेबीटी के 2521 पद भरने को मंजूरी दी गई है।

ड्राइंग मास्टर व पीटीई के पदों के लिए जिन स्कूलों में 100 से ज्यादा छात्र होंगे वहां ड्राइंग मास्टर और पीटीई के पद भरे जाने का फैसला लिया है। इसके अलावा दंत चिकित्सक के 28 पदों को भरने की मंजूरी भी दी गई है। इनमें 50 बैचवाइज और 50 हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा भरे जाएंगे।

Breaking हिमाचल कैबिनेट : अब हर सिविल अस्पताल और CHC में तैनात होगा डेंटल डॉक्टर

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। फैसले के अनुसार अब हिमाचल के हर सिविल अस्पताल और सीएचसी (CHC) में डेंटल डॉक्टर की तैनाती की जाएगी। जहां पर पोस्ट नहीं होगी, वहां पद सृजित किए जाएंगे।

कैबिनेट की बैठक में डेंटल डॉक्टर के 28 पद भरने को मंजूरी प्रदान की है। इसमें पचास फीसदी पद हिमाचल लोक सेवा आयोग और 50 फीसदी पद बैचवाइज के आधार पर भरे जाएंगे।

इसके अलावा उद्योग विभाग में सर्वेयर के चार पद, जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक के दो पद भरने का भी निर्णय लिया। कैबिनेट बैठक में बस, ट्रक, टैक्सी ऑपरेटर को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने बकाया अदायगी को लेकर वन टाइम सटेलमेंट करने का निर्णय लिया है। इसमें प्लेनिटी और ब्याज छोड़ दिया जाएगा।

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

HRTC कर्मचारियों को OPS को लेकर ये आदेश जारी, यहां पढ़ें डिटेल

शिमला । HRTC कर्मचारियों को OPS लागू करने को लेकर निगम प्रबंधन ने सभी डीडीएम और आरएम को आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि सरकार ने OPS को लागू करने और NPS का अंशदान बंद करने को लेकर आदेश जारी किए हैं।

8वीं से 12वीं पास के लिए नौकरी, देहरा रोजगार कार्यालय में होंगे साक्षात्कार

इन आदेशों को निगम ने भी लागू करने का फैसला लिया है। ये फैसला HRTC की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मंजूरी के बाद लिया गया है। HRTC  एमडी संदीप कुमार द्वारा जारी पत्र के अनुसार कर्मचारियों को इन निर्देशों के जारी होने के 60 दिन के अंदर पुरानी पेंशन या न्यू पेंशन स्कीम का ऑप्शन चुनना होगा। ये नोटरी से अटेस्टेड करवाकर पूरे दस्तावेजों के साथ एमडी एचआरटीसी कार्यालय में जमा करवाना होगा।

धर्मशाला IPL मैच : HPCA स्टेडियम में क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं-पढ़ें खबर

बता दें कि सुक्खू सरकार ने हिमाचल में OPS लागू कर कर्मचारियों को राहत प्रदान की है। 4 मई को सरकार ने पुरानी पेंशन  को लेकर SOP और निर्देश जारी किए हैं।

एसओपी (SOP) के अनुसार अगर कोई कर्मचारी एनपीएस (NPS) के तहत रहना चाहता है तो इन निर्देशों को जारी करने की तारीख से साठ दिन के भीतर विकल्प का प्रयोग करेगा, जिसे विधिवत रूप से नोटरीकृत किया जाएगा और कार्यालय के प्रमुख  के पास जमा करवाया जाएगा। ऐसे कर्मचारी (कर्मचारियों) को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (जिसे अंशदायी पेंशन योजना भी कहा जाता है) के तहत कवर किया जाना जारी रहेगा।

सरकारी कर्मचारी जो केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972, जिसे पुरानी पेंशन योजना के रूप में भी जाना जाता है, के तहत शामिल होने की इच्छा रखते हैं, उन्हें इन निर्देशों के जारी होने की तारीख से साठ दिन के भीतर विकल्प देना होगा। ऐसे कर्मचारियों को अंडरटेकिंग भी देनी होगी। विकल्प और अंडरटेकिंग को नोटरीकृत किया जाएगा। इसे कार्यालय प्रमुख को प्रस्तुत किया जाएगा।

CTU ने चंडीगढ़ से चंबा के लिए शुरू किया नया रूट, ये टाइमिंग और किराया

सरकारी कर्मचारियों द्वारा एक बार केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 या राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को चुनने का विकल्प अंतिम और अपरिवर्तनीय होगा। यदि कोई कर्मचारी निर्धारित अवधि के भीतर किसी विकल्प का प्रयोग करने में विफल रहता है, तो यह माना जाएगा कि वह राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत जारी रहना चाहता है।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत आने वाले और केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972, जिसे पुरानी पेंशन योजना के रूप में भी जाना जाता है, को चुनने वाले कर्मचारियों को भी सामान्य भविष्य निधि (केंद्रीय सेवा) नियम, 1960 के तहत कवर किया जाएगा।

हिमाचल सरकार ने कार्यालय ज्ञापन 17 अप्रैल 2023 के माध्यम से निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत आने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों (अर्थात कर्मचारी और नियोक्ता का हिस्सा) के योगदान को 1 अप्रैल 2023 से रोक दिया जाएगा।

अब उपरोक्त कार्यालय ज्ञापन  17 अप्रैल 2023 में आंशिक संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) का विकल्प चुनने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों (अर्थात कर्मचारी और नियोक्ता का हिस्सा) का अंशदान राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत जमा किया जाना जारी रहेगा।

हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

किसी भी मामले में, यदि किसी कर्मचारी का अप्रैल, 2023 के महीने के लिए अंशदान, जिसने अब राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) का विकल्प चुना है, को उपरोक्त कार्यालय ज्ञापन के मद्देनजर रोक दिया गया था, तो वह राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत उसका योगदान जमा करने के लिए स्वतंत्र है। ऐसे मामलों में सरकारी हिस्सा भी जमा किया जाएगा।

जिन सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुना है, उन्हें इन नियमों के तहत पेंशन लाभ का भुगतान किया जाएगा, बशर्ते कि सरकारी अंशदान और उस पर अर्जित लाभांश/वापसी राज्य सरकार को जमा किया जाए।

धर्मशाला IPL मैच : HPCA स्टेडियम में क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं-पढ़ें खबर

कर्मचारी, जो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत कवर किए गए थे और 15 मई 2003 से 31 मार्च 2023 की अवधि के बीच पहले ही सेवानिवृत्त/मृत्यु हो चुके हैं और जो केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 के तहत पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं, ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारी और मृत कर्मचारी के पात्र परिवार के सदस्य, संभावित तिथि से यानी 01 अप्रैल 2023 से पेंशन के हकदार होंगे। अन्य शर्तों के लिए एसओपी पढ़ें।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत आने वाले कर्मचारी और केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 यानी पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों को ग्रेच्युटी/छुट्टी नकदीकरण/जीआईएस से सरकारी योगदान और उस पर अर्जित लाभांश के समायोजन के लिए एक अंडरटेकिंग देनी होगी, यदि वे ऐसी राशि को सरकारी खाते में जमा करने में विफल रहते हैं।

हिमाचल में बोटी धाम को शादियों का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, होगा कुछ ऐसा 

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Shimla

Breaking: हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। कैबिनेट बैठक आज बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में साढ़े तीन बजे के बाद शुरू हुई है। बैठक हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिखर सम्मेलन हॉल शिमला में हो रही है।

हिमाचल में 80 पदों पर होगी भर्ती, 11 से 13 हजार रुपए मिलेगा वेतन

कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है। खासकर हिमाचल के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को लेकर भर्ती का फैसला लिया जा सकता है।

हिमाचल : अवैध वोल्वो बसों के खिलाफ पूनम नेगी की भूख हड़ताल शुरू, सरकार को अल्टीमेटम

इसके अलावा इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बजट घोषणाओं को लागू करने के संबंध में भी मंजूरी मिल सकती है। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित एजेंडे चर्चा के लिए जाएंगे। इनमें विभिन्न पदों की रिक्तियों को भरने से संबंधित निर्णय भी होंगे।

Breaking: कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

कांगड़ा जिला के बाद सिरमौर में बड़ा हादसा, पति-पत्नी सहित चार की गई जान 

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में बोटी धाम खाने को शादियों का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, होगा कुछ ऐसा

टूरिज्म के होटल्स व रेस्तरां में परोसी जाएगी धाम

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सीजन आरंभ हो गया है। अब प्रदेश में आने वाले पर्यटक हिमाचली थाली और व्यंजनों के साथ हिमाचल की प्रसिद्ध बोटी धाम का आनंद टूरिज्म के होटल्स व रेस्तरां में भी ले सकेंगे। हिमाचल के शादी समारोह ने बोटियों द्वारा निर्मित धाम अब पर्यटन विभाग के होटल्स में भी परोसी जाएगी ओर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एडवेंचर्स स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इससे अधिक संख्या में पर्यटक प्रदेश का रुख करें, यह फैंसला हिमाचल पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने टूरिज्म विभाग की बैठक में लिया। इसमें पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने पर भी मंथन किया गया।

मंडी: ससुर की हत्या, पत्नी और सास से मारपीट करने के दोषी को आजीवन कारावास

 

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पर्यटन के क्षेत्र में आ रही समस्याओं का समाधान कर किस प्रकार से रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें इस पर मंथन किया गया। क्योंकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी ध्येय है कि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर युवाओं को प्रदान किए जा सकें।

चंबा-धर्मपुर वाया टांडा HRTC बस रूट, जानें टाइमिंग और किराया

 

उन्होंने कहा कि आज सभी अधिकारियों से बैठक कर पर्यटन को बढ़ावा देने पर विचार किया गया। अब प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को पारंपरिक व्यंजनों के साथ होटल्स में बोटी धाम में परोसी जाएगी। इससे हिमाचल में आने वाला पर्यटक भी शादी समारोह में बनने वाली धाम का आनंद रेस्तरां व होटल्स में ले सकेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचली थाली के बाद अब पर्यटन विभाग पर्यटकों को बोटियों द्वारा निर्मित धाम भी प्रदान करेगा।

पूर्व भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी

Breaking: कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

कांगड़ा जिला के बाद सिरमौर में बड़ा हादसा, पति-पत्नी सहित चार की गई जान 

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें