Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Hamirpur State News

असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर और डिस्पेंसर की Answer Key जारी

4 दिसंबर तक भेजी जा सकती हैं आपत्तियां
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 966 और डिस्पेंसर (Dispenser) पोस्ट कोड 967 की छंटनी परीक्षा की अस्थाई आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की थीं।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी (Answer Key) के संदर्भ में कोई आपत्ति हो तो वे लिखित साक्ष्यों के साथ आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर अथवा डाक द्वारा आपत्तियां भेज सकता है।
आयोग के निर्णय के अनुसार ईमेल से भेजी आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। आपत्तियां आयोग के कार्यालय में 4 दिसंबर तक पहुंच जानी चाहिए। आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यर्थी पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक, अपनी प्रश्न पुस्तिका की सीरीज और प्रश्न संख्या अवश्य लिखे।
[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/Dis.pdf”]
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

डीसी के निर्देश: दफ्तरों में जरूरत अनुसार चलाएं हीटिंग उपकरण

सर्दियों में किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए रहें तैयार

हमीरपुर। डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को सर्दियों के मौसम के दौरान किसी भी तरह की आपदा से निपटने तथा बचाव एवं राहत कार्यों के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। सर्दियों के मौसम के दौरान आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा के लिए सोमवार को यहां आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने ये निर्देश दिए।

मैक्लोडगंज : खड़ा डंडा मार्ग पलटी कार, तीन घायल-टांडा में भर्ती

डीसी ने कहा कि सर्दियों के मौसम के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की स्थिति में जिला हमीरपुर में भी बारिश, आंधी या आसमानी बिजली से नुक्सान हो सकता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभाग आवश्यक प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा से निपटने तथा त्वरित कदम उठाने के लिए जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर 24 घंटे सक्रिय रहता है।

हिमाचल: खाई में गिरी कार, धू-धू कर जली-फौजी युवक ने ऐसे बचाई जान

इसलिए किसी भी तरह की आपदा या नुक्सान की सूचना इस सेंटर के दूरभाष नंबरों या टॉल फ्री नंबर 1077 पर दें। उन्होंने कहा कि जिला में सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालय के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें, ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति में त्वरित कदम उठाए जा सकें।

डीसी ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्युत लाइनों के आस-पास सूखे एवं खतरनाक पेड़ों को चिह्नित करके इनकी काट-छांट के लिए आवश्यक प्रक्रिया तेजी से पूरी करें। लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे और शहरी निकायों के अधिकारी भी ऐसे पेड़ों को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाएं। डीसी ने कहा कि सर्दियों में सभी कार्यालयों, संस्थानों तथा आम घरों में हीटर, गीजर और अन्य विद्युत उपकरणों का प्रयोग ज्यादा होता है।

इससे शार्ट सर्किट एवं आग की घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए सभी अधिकारी विशेष एहतियात बरतें। सभी कार्यालयों में हीटिंग उपकरण जरुरत के अनुसार ही चलाएं। डीसी ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी उठाऊ पेयजल योजनाओं के पंप स्टेशनों को रात के समय ही चलाना सुनिश्चित करवाएं, ताकि आम लोगों को वोल्टेज की समस्या का सामना न करना पड़े।

बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में एडीसी जितेंद्र सांजटा, होमगार्ड के कमांडेंट सुशील कुमार कौंडल, डीएसपी रोहिन डोगरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

जवाली : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, जेबीटी टीचर की गई जान 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Education TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Hamirpur State News

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी को, यह आवेदन की अंतिम तिथि

वेब पोर्टल पर हासिल कर सकते हैं पूरी जानकारी

हमीरपुर। हिमाचल के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 8 जनवरी को होगी। राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ली जाने वाली ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए पात्र छात्र-छात्राएं 30 नवंबर सायं 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शिमला में बिना अनुमति पोस्टर-होर्डिंग लगाए तो खैर नहीं, भरना होगा फाइन 

सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य कैप्टन (नौसेना) मनोज कुमार महावर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों को वेब पोर्टल aissee.nta.nic.ac.in एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट एसी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की आयु 31 मार्च 2023 को 10 और 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों की पात्रता और प्रवेश परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेब पोर्टल aissee.nta.nic.ac.in एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है। उन्होंने पात्र छात्र-छात्राओं से निर्धारित तिथि तक आवेदन करने की अपील की है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Hamirpur State News

नादौन : टिप्पर और स्कूटी में जोरदार टक्कर, एक युवक की टांडा में मौत, 2 जख्मी

चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

नादौन। हमीरपुर जिला के नादौन शहर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर बुधवार रात एक टिप्पर और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत गई वहीं तीन अन्य गंभीर रूप में घायल हुए हैं। स्कूटी पर तीन लोग सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

कुल्लू : ब्यास में मिला छात्रा का शव, जिया पुल से लगाई थी छलांग

जानकारी के अनुसार बजरी से भरा हुआ टिप्पर (HP-83 A 1268) नादौन शहर में नेशनल हाईवे से गुजर रहा था। पीछे से आ रही एक अप्लाइड फॉर स्कूटी टिप्पर के पिछले टायर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी पर सवार अजय कुमार निवासी गांव डोडरू सिल्ह, अश्वनी कुमार निवासी गांव दबकेड़ मझीण और संदीप कुमार बुरी तरह घायल हो गए।

हिमाचल में घर बनाना अब और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए दाम

तीनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। स्कूटी चालक अजय कुमार ने मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ दिया, वहीं अश्वनी कुमार को उसके परिजन होशियारपुर में उपचार के लिए ले गए हैं जहां वह उपचाराधीन है।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

पुलिस ने इस आरोप में टिप्पर चालक किशोरी लाल निवासी दाहड़ पालमपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ योगराज चंदेल ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि स्कूटी चालक ने यदि हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest Result Hamirpur State News

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क का यह रिजल्ट किया घोषित

पोस्ट कोड 962 के टाइपिंग स्किल टेस्ट का परिणाम निकाला

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने क्लर्क पोस्ट कोड 962 के टाइपिंग स्किल टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 265 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए हैं। सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज वेरिफिकेशन 1 से तीन दिसंबर तक होगा।

हिमाचल में घर बनाना अब और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए दाम

बता दें कि क्लर्क के यह 82 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए 18 सितंबर 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। वहीं, 1 से 5 नवंबर तक स्किल टेस्ट आयोजित किया था। आज स्किल टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/PRESS-NOTE-962-23.11.2022.pdf” title=”PRESS NOTE-962 23.11.2022″]

कांगड़ा : खाली घर देख घुसे चोर, 8 हजार कैश और 3.5 लाख के गहने ले उड़े

 

Categories
Top News Himachal Latest Result Hamirpur State News

वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल व मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां देखें

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जारी किया परिणाम

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल पोस्ट कोड 998 और मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड 2 पोस्ट कोड 963 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। सफल उम्मीदवारों के नाम नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं।

श्रद्धा हत्याकांड : आफताब का कोर्ट में कबूलनामा, पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ा

वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल पोस्ट कोड 998 के तीन पद अनुबंध के आधार पर भरे गए हैं।  वहीं, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड 2 पोस्ट कोड 963 के 24 पद भी अनुबंध के आधार पर भरे गए हैं। परिणाम एचपीएसएससी, हमीरपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpsssb.hp.gov.in पर भी उपलब्ध है।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/workshop-result.pdf” title=”workshop result”]

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/Medical-Laboratory-Technician-result.pdf” title=”Medical Laboratory Technician result”]

HPPSC Breaking : आर्युवेदिक मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन तिथि बढ़ी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Hamirpur State News

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में हमीरपुर की धाक : देशभर में तीसरा-प्रदेश में पहला स्थान

हमीरपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में लगातार सराहनीय कार्य कर रहे जिला हमीरपुर के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की थ्री-स्टार रैंकिंग में इस जिले को पूरे देश में तीसरे स्थान पर और प्रदेश में पहले स्थान पर आंका गया है।
सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान देश भर के जिलों के लिए यह रैंकिंग जारी की गई।
धर्मशाला-जालंधर HRTC बस : जानें क्या है पूरा रूट और कितना लगेगा किराया
इस अवसर पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला हमीरपुर की सभी ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ इनके उपयोग के अतिरिक्त ठोस एवं तरल कचरे का सही प्रबंधन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में नवंबर 2021 में जिला हमीरपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण के अंतर्गत सभी पंचायतों का मूल्यांकन किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि इसके तहत किए गए व्यापक सर्वेक्षण के दौरान संबंधित सेवाओं का मूल्यांकन, लोगों से सीधी बातचीत और लोगों की फीडबैक सहित सभी पहलुओं को शामिल किया गया।
हिमाचल : 80 साल की उम्र में ऐसा जज्बा, बद्दी पुलिस ने माना कर्मयोद्धा
इस व्यापक सर्वेक्षण में जिला हमीरपुर पूरे देश में तीसरे और प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित जिला की पूरी टीम और समस्त जिलावासी बधाई के पात्र हैं।
उपायुक्त ने बताया कि ओडीएफ-प्लस में भी जिला हमीरपुर बेहतर कार्य कर रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त के अलावा एडीसी जितेंद्र सांजटा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

हिमाचल विस चुनाव: मतगणना एजेंट को फार्म नंबर-18 पर करें आवेदन

निर्वाचन अधिकारी के समक्ष घोषणा करनी होगी

हमीरपुर। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान हो गया है। अब मतगणना का इंतजार है। मतगणना एजेंटों के लिए फार्म नंबर-18 पर आवेदन करना होगा तथा उन्हें निर्वाचन अधिकारी के समक्ष घोषणा करनी होगी। फार्म नंबर-18 किसी भी कार्य दिवस को निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

सावधान ! टांडा रेंज में 22 नवंबर को होगा फायरिंग अभ्यास 

विधानसभा क्षेत्र-38 हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों एवं उनके एजेंटों को सूचित किया है कि विधानसभा आम चुनाव-2022 की मतगणना के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के कमरा नंबर 308 में मतगणना केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस मतगणना केंद्र पर 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू कर दी जाएगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशन और होम साइंस की Answer key जारी 

निर्वाचन अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों तथा उनके एजेंटों से आग्रह किया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने-अपने मतगणना एजेंटों की नियुक्ति कर दें। उन्होंने बताया कि मतगणना एजेंटों के लिए फार्म नंबर-18 पर आवेदन करना होगा तथा उन्हें निर्वाचन अधिकारी के समक्ष घोषणा करनी होगी। फार्म नंबर-18 किसी भी कार्य दिवस को निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

हिमाचल : IGMC में जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest Hamirpur State News

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में तीन नए सदस्य शामिल, दिलाई शपथ

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में तीन नए सदस्य शामिल किए गए हैं। आयोग के अध्यक्ष डॉ. संजय ठाकुर ने सोमवार को आयोग के परिसर में आयोजित एक समारोह में इन तीनों नए सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद आयोजित किए गए इस शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले प्रोफेसर पीके वैद ने शपथ ग्रहण की। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लगभग 32 वर्ष के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए प्रोफेसर पीके वैद अपने सेवाकाल के दौरान शैक्षणिक एवं अनुसंधान कार्यों के अलावा विश्वविद्यालय में कई अन्य अहम पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।

ज्वालामुखी : मंगेतर से हुई कहासुनी तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम 

प्रोफेसर पीके वैद के बाद पूर्व प्रशासनिक अधिकारी प्यार चंद अकेला ने आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में प्यार चंद अकेला विभिन्न जिलों में प्रशासनिक अधिकारी के अलावा प्रदेश के कई संस्थानों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

विभिन्न जिलों में एसडीएम, एडीएम, एडीसी, पीजीआई चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर उनकी सेवाएं बहुत ही सराहनीय रही हैं।

श्रद्धा हत्याकांड: आज नहीं होगा आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट, जाने कारण 

भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड से सेवानिवृत्त हुए राकेश भारद्वाज ने भी कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। विभिन्न विभागों, बिजली बोर्ड और सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड में साढे तीन दशक से अधिक के सेवाकाल के दौरान इंजीनियर राकेश भारद्वाज कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वह हाल ही में एसजेवीएनएल से सीनियर एजीएम के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष डॉ. संजय ठाकुर और सदस्य आर.पी. वर्मा ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह में विशेष रूप से उपस्थित हमीरपुर की उपायुक्त देबश्वेता बनिक और पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने भी नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर आयोग के उप सचिव डॉ. संजीव कुमार शर्मा, अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा नवनियुक्त सदस्यों के परिजन भी उपस्थित थे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Himachal Latest Hamirpur State News

हिमाचल : पूर्व सैनिकों की उपलब्धियां अब नहीं रहेंगी गुमनाम, मांगी डिटेल

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विशेष अभियान किया आरंभ

हमीरपुर। पूर्व सैनिकों की गुमनाम उपलब्धियों के ब्यौरे के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है।

अपने सेवाकाल के दौरान विभिन्न युद्धों, सैन्य ऑपरेशनों, खेलों और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले पूर्व सैनिकों, जिनके कार्यों एवं उपलब्धियों को किन्हीं कारणों से पहचान नहीं मिल पाई हो, को चिह्नित करने के लिए सैनिक कल्याण निदेशालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विशेष अभियान आरंभ किया है।

शिमला में तीसरी आँख का पहरा : हर व्यक्ति पर रहेगी CCTV की नजर

जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने जिला के पूर्व सैनिकों से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान ऐसी कोई भी उपलब्धि हासिल की है, जिसे किन्हीं कारणों से अभी तक पहचान या मान्यता नहीं मिल पाई है तो वे इससे संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में संपर्क कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222334 पर संपर्क किया जा सकता है।

HPBose : शीतकालीन स्कूलों की 8वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में बदलाव

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें