बड़ोह मामला : पूर्व सैनिक से खुद ही चली गोली, पहले हाथ, फिर छाती पर लगे छर्रे
ewn24news choice of himachal 02 Dec,2023 2:18 pm
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बड़ोह। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन के तहत पड़ती पुलिस चौकी बड़ोह के अंतर्गत जंगल में पूर्व सैनिक का शव मिलने के मामले में साफ हो गया है कि प्रेम कुमार से खुद ही ट्रिगर दब गया और यह हादसा हुआ है। पूर्व सैनिक के हाथ में भी छर्रे लगने की बात सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि अचानक बंदूक चलने पर पहले हाथ में छर्रे लगे और फिर छाती में लगे, जिससे पूर्व सैनिक प्रेम कुमार की मौत हो गई।
बता दें कि पुलिस चौकी बड़ोह के तहत पड़ते जंदराह क्षेत्र के पूर्व सैनिक प्रेम कुमार (45) वीरवार को जंगल से पत्तल के लिए पत्ते लाने की बात कहकर घर से गए थे। वीरवार को भी वह घर नहीं पहुंचे तो शुक्रवार सुबह प्रेम कुमार की पत्नी नीलम कुमारी ने पुलिस चौकी बड़ोह में मामले में सूचना दी। मामले की सूचना के बाद डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा, नगरोटा बगवां थाने के एसएचओ रमेश ठाकुर और बड़ोह पुलिस चौकी की टीम प्रेम कुमार की तलाश में जुट गई।
दोपहर को जंदराह के जंगल में प्रेम कुमार का शव बरामद किया गया। शव के साथ बंदूक पड़ी हुई थी। उसके हाथ पर चोट लगी थी और छाती पर छर्रे लगे हुए थे। हाथ पर लगी चोट से थोड़ा असमंजस था कि किसी जानवर के हमले से चोट लगी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पूर्व सैनिक प्रेम कुमार के हाथ में भी छर्रे लगे हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खुद गोली चलने के बाद छर्रे पहले हाथ और फिर छाती में लगे। मृतक प्रेम कुमार की एक बेटी और एक बेटा है। बेटा और बेटी अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिक प्रेम कुमार से खुद की गोली चली है। पहले हाथ में लगी चोट को लेकर कुछ असमंजस था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया है कि हाथ में भी छर्रे लगे हैं।