घायल को ज्यूरी अस्पताल ले जाया गया
भावानगर। हिमाचल के नेशनल हाईवे 05 (NH-05) पर कार के खाई में गिरने से दो की मौत हुई है। वहीं, एक घायल है। घायल को ज्यूरी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल: दो ट्रकों में टक्कर, 2 घायल, सड़क पर बिखरे सेब और टमाटर
बता दें कि नेशनल हाईवे पांच पर जिला किन्नौर के पुलिस स्टेशन भावानगर के तहत चौरा गेट के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो की मौत हुई है। एक घायल हो गया है। घायल को ज्यूरी अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, फायर, होमगार्ड और आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंच गई।
कांगड़ा जिला की इन पंचायतों में भरे जाएंगे आशा कार्यकर्ता के पद-जल्द करें आवेदन
बताया जा रहा है कि डस्टर गाड़ी के चालक दीपक (33) पुत्र राकेश गांव कोठी कल्पा किन्नौर ने गाड़ी खाई में गिरते देख छलांग लगा दी। इनकी माता गंगा(60) और बहन नेहा(25) गाड़ी के साथ खाई में जा गिरीं। इनकी मौके पर मौत हो गई।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता