मृतक युवकों के परिजनों को 10-10 हजार फौरी राहत दी
चंबा। हिमाचल में सड़क हादसों का दौर जारी है। अब चंबा जिला में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसा चंबा-खज्जियार मार्ग पर मंगला के पास बनेरा में हुआ है। बता दें कि बनेरा में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
हिमाचल में दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटी की मौत
हादसे में रविंद्र पुत्र भुटिया, मोनू ठाकुर पुत्र देसराज व अतुल कुमार पुत्र मुंशी राम सभी निवासी गांव पयुहरा सब तहसील धरवाला चंबा की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रशासन की और से मृतक युवकों के परिजनों को 10-10 हजार फौरी राहत प्रदान की है।