सलोगड़ा में शिव मंदिर के पास हुआ ये सड़क हादसा
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एनएच-5 पर मंगलवार दोपहर एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस थाना सदर के तहत सलोगड़ा के समीप शिव मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क से नीचे करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने कहा कि इस हादसे में मरने वाले की पहचान राजेश कुमार (52) निवासी वाकनाघाट के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे के समय राजेश कुमार सोलन से कंडाघाट की ओर जा रहा था। गाड़ी में वह अकेला ही सवार बताया गया है।