नूरपुर के न्याजपुर में हुआ हादसा, चालक घायल
नूरपुर। अभी किन्नौर हादसे को लोग भूले नहीं थे और कांगड़ा में भी भूस्खलन का मामला आ गया है। हालांकि, इसमें चालक घायल हुआ है। हादसा पठानकोट-मंडी एनएच पर नूरपुर के न्याजपुर में हुआ है।
यह भी पढ़ें :- बड़ी खबरः हिमाचल के सांगला में फंसे 100 से ज्यादा पर्यटक रेस्क्यू
बता दें कि पठानकोट-मंडी एनएच पर नूरपुर के न्याजपुर के समीप एक कार अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गई। पहाड़ी से गिरीं भारी भरकम चट्टानें कार पर गिर गईं। घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। भारी-भरकम चट्टानों के बीच फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद कार की छत को तोड़ कर निकाला गया। चालक की एक टांग फ्रैक्चर हो गई है। चालक को टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।