Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

हिमाचल में बड़ा हादसा : खंभे से टकराकर खेत में पलटी कार, पांच की गई जान

कांग्रेस कार्यकर्ता थे राजन जसवाल एवं अमन युवा 
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में दुखद हादसा पेश आया है। हादसे में पांच युवकों की जान चली गई है। ऊना के कुठार कलां में बीती रात ये दर्दनाक हादसा पेश आया।
मृतकों में दो सलोह हरोली, एक झलेड़ा ऊना, एक हाज़ीपुर नंगल पंजाब और एक सनोली मजारा का निवासी था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सदर पुलिस ने मामले में जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान राजन जसवाल पुत्र कुलदीप जसवाल और अमन पुत्र नंद लाल निवासी सलोह, विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र बलदेव सिंह निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब व अनूप सिंह पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है। जान गंवाने वाले युवाओं में से राजन जसवाल एवं अमन युवा कांग्रेस कार्यकर्ता थे। 
जानकारी के अनुसार शनिवार रात पंजाब नंबर गाड़ी कुठार कलां में खंभे से टकराकर खेत में पलट गई। हादसे की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली सभी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला। हादसे में राजन जसवाल व अमन की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इनके अलावा कार चालक विशाल चौधरी, सिमरन जीत सिंह निवासी व अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। यहां इन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *