नादौन जा रहे थे, मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस
ऊना। हिमाचल के जिला ऊना में सड़क हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अंब अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ऊना रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। हादसा पुलिस थाना अब के तहत ज्वार में हुआ है।
यह भी पढ़ें :- बिलासपुर में एक दर्दनाक हादसा, क्लिंकर से भरा ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत
गौरतलब है की सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के कोलर निवासी 9 लोग कार में नादौन जा रहे थे। ज्वार के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार 80 फीट खाई में जा गिरी।
घायलों की सूची
अनिल कुमार (30) पुत्र जसमेर सिंह, अंशुमन (4) पुत्र अनिल कुमार, वीना देवी (42) पत्नी प्रेम सिंह, नमन कुमार (6) पुत्र नरेश कुमार, कृष (12) पुत्र भूपिंदर सिंह, जसप्रीत कुमारी (43) पत्नी नरेश कुमार, मुकुल (13) पुत्र प्रेम सिंह, मेघना (16) पुत्री प्रेम सिंह, प्रेम सिंह (49) पुत्र बलवंत सिंह घायल हुए हैं।