मोहाली से एक व्यक्ति ने खरीदा
ज्वालाजी। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु माता के दरबार में कुछ न कुछ भेंट करते रहते हैं। ऐसी ही एक भेंट की थी नवरात्र में एक भक्त ने जो कि मंदिर न्यास के लिए गले की फांस बन गई थी। ये भेंट थी एक ऊंट।
हिमाचल : स्कूलों में फिर शुरू होंगी प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियां, निर्देश जारी
जी हां, अश्विन माह के शरदकालीन नवरात्रि में एक ऊंट चढ़ाया गया था जिसकी देखरेख मंदिर न्यास के लिए बहुत भारी पड़ रही थी। आखिरकार सोमवार को ये ऊंट पांच हजार रुपए नीलाम हो ही गया। ऊंट की नीलामी के बाद मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने राहत की सांस ली है।
Breaking – केदारनाथ में बड़ा हादसा : तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत
बता दें कि 26 सितंबर को पहले नवरात्र पर ज्वाला मां के मंदिर में चढ़ाया गया यह ऊंट मंदिर न्यास के लिए गले की फांस बन गया था, क्योंकि दो लोग इसकी देखभाल के लिए रखे गए थे और यह हजारों रुपए का चारा खा रहा था। इससे मंदिर के लिए यह एक समस्या बन गई थी, क्योंकि कोई इसे लेने नहीं आ रहा था। मंदिर न्यास की तरफ से सोशल मीडिया पर भी डाला गया ताकि इसे कोई ले जाए। आखिरकार, मोहाली से एक व्यक्ति ने इसे पांच हजार रुपए में खरीद लिया है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता