देर रात का मामला, कल मौका करेगी प्रशासन की टीम
चंबा। हिमाचल में बारिश से तबाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब चंबा जिला के तीसा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते बस और अन्य वाहन मलबे में दब गए हैं, साथ ही दुकानें भी मलबे में दबी हैं। मामला भराड़ा का है। बस स्टैंड भराड़ा में खड़ी बस, अन्य गाड़ियां और दुकानें मलबे से दबी हैं।
ये भी पढ़ें – हिमाचल मौसम अपडेट : इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश की चेतावनी
बता दें कि देर रात भारी बारिश के चलते नाले में अचानक मलबा आ गया।सड़क पर पार्क बस से मलबा थम गया, जिससे अन्य गाड़ियां दबने से बच गईं। वहीं, नाले में एक मृत बैल भी मलबे में बहकर आया। पंचायत प्रधान भराड़ा हीरा लाल ने बताया कि मलबे की चपेट में एक बस, छोटी गाड़ियां व दुकानें आई हैं। प्रशासन का कहना है कि कल मौके पर टीम भेजकर पूरी स्थिति का जायजा लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – चंडीगढ़-मनाली एनएच पर भूस्खलन, पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आई जीप, चालक घायल