Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Solan

हिमाचल आ रही डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त, बच्चे-महिलाओं समेत 8 यात्रियों की गई जान

बद्दी फैक्ट्री में काम करने आ रहे थे अधिकतर यात्री

अंबाला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला स्थित औद्योगिक क्षेत्र बद्दी जा रही एक चंडीगढ़-यमुनानगर पर राष्ट्रीय राजमार्ग 344 पर हादसा का शिकार हो गई। हादसा शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे ककड़ माजरा गांव  के नजदीक हुआ पेश आया है। इस भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। ये हादसा उस समय हुआ जब उत्तर प्रदेश के बरेली से बद्दी जा रही एक डबल डेकर बस सड़क किनारे खड़ी थी और पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राले ने उसे टक्कर मार दी। ट्राला टक्कर लगने के बाद हाइवे पर बने डिवाइडर को पार कर दूसरी तरह पलट गया।

हिमाचल में 20 कॉलेज बंद, जयराम ने सुक्खू से फोन पर की बात-काम करने को कहा

टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में बस में सवार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया और कुछ को शहजादपुर सीएचसी वहीं कुछ को पंचकूला सरकारी अस्पताल में भेजा गया। हादसे में 8 लोगों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में महिलाएं व एक बच्चा शामिल है जिसकी उम्र लगभग दो से तीन साल बताई जा रही है। बस में सवार अधिकतर सभी लोग बद्दी फैक्ट्री में जा रहे थे।

हादसे की  सूचना मिलते ही डीएसपी नारायणगढ़ अर्शदीप सिंह थाना प्रभारी शहजादपुर बीरभान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद हाइवे के दोनों और जाम लग गया। बड़ी क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया लगभग दो घंटे के बाद यातायात सुचारू हो पाया।

ये बस गुरुवार शाम करीब पांच बजे बरेली से लगभग 70 सवारियों को लेकर बद्दी के लिए चली थी और आज सुबह करीब पांच बजे हादसे का शिकार हो गई। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। बरेली के घोरसमसपुर निवासी चांद बाबू ने बताया कि उनकी बहन 21 वर्षीय फिजा, भाई 17 वर्षीय शान ओर दो गांव की ही लड़कियां रुक्सार ओर फरीब भी उनके साथ थीं जो सभी घायल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *