शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
रानीताल। हिमाचल के कांगड़ा जिला के रानीताल-लंज रोड पर गालियां पुल के पास निजी बस और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है। युवक लंज में मेडिकल स्टोर में काम करता था। किसी काम के लिए गया हुआ था और रानीताल से लंज लौट रहा था। हादसे की सूचना पुलिस थाना कांगड़ा के तहत पड़ती पुलिस चौकी लंज को दी गई। पुलिस चौकी लंज से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
बता दें कि अश्वनी कुमार निवासी लंज रानीताल से लंज की तरफ जा रहा था। निजी तिलक बस लंज से रानीताल की तरफ आ रही थी। गालियां पुल के पास लंज की तरफ बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में अश्वनी कुमार ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पुलिस चौकी लंज को दी गई। लंज पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला दर्ज कर लिया गया है।