जवाली की स्पेल पंचायत के भाई-बहन ने रोशन किया नाम
जवाली। उपमंडल जवाली की स्पेल पंचायत के भाई-बहन ने अपने परिवार और पूरे उपमंडल का नाम रोशन किया है। चिराग शर्मा (20) पुत्र कर्नल ओम प्रकाश शर्मा एवं प्रवीण बाला ने भारतीय सेना की अफसर प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई का अखिल भारतीय स्तर का कमीशन पास कर 17 रैंक हासिल किया है।
हिमाचल के लिए हरियाणा रोडवेज के 8 रूट : य़हां पढ़ें डिटेल में जानकारी
वहीं, कृति शर्मा पुत्री इंजीनियर कमल शर्मा एवं रमा शर्मा ने अखिल भारतीय स्तर की स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर टॉप किया है। यह कामयाबी दोनों भाई-बहन ने कड़े परिश्रम से पास की है।
दोनों बच्चों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा स्वर्गीय सूबेदार जगदीश चंद्र शर्मा और दादी इच्छ्या देवी एवं अपने माता-पिता के अथक परिश्रम और आशीर्वाद को दिया है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें