बैजनाथ। हिमाचल के कांगड़ा जिला के मैगजीन में स्थित पटवारखाने में तोड़ फोड़ हुई है। पटवारखाने के दरवाजे तोड़ दिए गए हैं। पटवारखाने के किसी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ हुई है या नहीं इसका पता जांच के बाद चल पाएगा। गौरतलब है कि आज सुबह सैर करते लोगों ने पटवारखाने के दरवाजे टूटे देखे। इसकी सूचना लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों को दी।
कंदराल पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा ने मामले की कड़ी निंदा की है। ऐसी घटिया मानसिकता वाले लोगों को चेतावनी भी दी है कि ऐसे कामों से बाज आएं। नहीं तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कंदराल पंचायत के उपप्रधान रविंद्र राव ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिला कड़ी से कड़ी कारवाई हो। उधर, बैजनाथ के एसएचओ ओपी ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।