Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Chamba State News

चंबा-होली मार्ग पर पुल टूटा : नदी में गिरे दो डंपर-एक चालक की गई जान

चंबा। हिमाचल के चंबा-होली मार्ग पर चोली में बना वैली पुल टूट गया है। पुल टूटने से किसी ठेकेदार के दो डंपर रावी नदी में गिर गए। हादसे में एक चालक की मौत हो गई है वहीं दूसरा घायल है।

एक चालक को निकालकर अस्पताल भेज दिया गया था वहीं दूसरे को निकालने की कोशिश की जा रही थी इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। घायल चालक को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक की पहचान सुभाष कुमार पुत्र प्रीतम चंद गांव मांडो चोबिया भरमौर के रूप में हुई है। पुल टूटने से होली क्षेत्र का संपर्क चंबा मुख्यालय से टूट गया है।

2025 तक हिमाचल बनेगा देश का पहला ग्रीन राज्य : सीएम सुक्खू

बता दें कि जब पुल टूटा तब दो लोड डंपर पुल से गुजर रहे थे। लोड डंपर के एक साथ पुल से गुजरने से पुल भार नहीं सहन कर पाया और टूट गया।हादसे की सूचना मिलने के बाद होली पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और एक डंपर चालक को निकालकर अस्पताल भेजा। दूसरे चालक की जान नहीं बचाई जा सकी।

यहां पहले भी लैंडस्लाइड से पुल टूटा था। इसके बाद वैली पुल बनाया गया था।  खड़ामुख-होली रोड पर बना यह ब्रिज सिर्फ 9 टन वजन तक के लिए पास था। आसपास के लोग इस पुल को लंबे समय से बड़े वाहनों के लिए बंद करने की अपील कर रहे थे। इसके बावजूद हाइडल प्रोजेक्ट की मैनेजमेंट यहां नियमों को दरकिनार कर भारी-भरकम वाहन छोटे पुल से गुजारती रही। इसी वजह से शुक्रवार शाम को यह हादसा हो गया।

मंडी : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पहाड़ी से टकराया, सड़क पर बिखर गए सिलेंडर

आम आदमी को बड़ा झटका : अमूल ने तीन रुपए बढ़ाए दूध के दाम

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *