Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

Breaking हिमाचल कैबिनेट : NTT पॉलिसी को मंजूरी, 4,700 शिक्षकों की होगी भर्ती

रिफाइंड व सरसों के तेल पर मिलेगी सब्सिडी

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आज एनटीटी (NTT) पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही प्रत्येक शिक्षक को मासिक 9,000 रुपये मानदेय प्राप्त होगा। इस नीति के मुताबिक एक साल के डिप्लोमा धारक को ब्रिज कोर्स करना होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में सरकार ने एनटीटी नीति को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से सैकड़ों ने दी अंतिम विदाई

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्‍कूलों नर्सरी ट्रेंड टीचर की भर्ती होनी है। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न स्कूलों में 4,700 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जानी है। प्रदेश सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि निजी स्कूलों की ओर बढ़ रहा अभिभावकों का रुझान कम किया जा सके। सरकारी स्कूलों में ही निजी के स्तर की शिक्षा व्यवस्था व ढांचा सुदृढ़ किया जाए। हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं। सरकार इससे पहले इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करवा सकती है।

हिमाचल : पागल नाला उफान पर, NH-003 पर अनावश्यक यात्रा न करें लोग

इसके अलावा प्रदेश मंत्रिमंडल ने रिफाइंड और सरसों के तेल पर प्राप्त होने वाले उपदान को 7 महीने तक बढ़ा दिया है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले उपभोक्ताओं को रिफाइंड व सरसों के तेल पर प्रति पैकेट 10 से 20 रुपये उपदान दिया जाएगा। गरीबी रेखा से ऊपर के उपभोक्ताओं को पांच से 10 रुपये उपदान प्रदान प्रदान किया जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक में सात महीने के लिए यह व्यवस्था की है, जो कि अगले वर्ष मार्च तक रहेगी। बैठक अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *