धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) धर्मशाला की ओर से राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की दसवीं व जमा दो कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की नई डेटशीट (Date sheet) जारी कर दी गई है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अंतर्गत मार्च, 2020 में संचालित की जाने वाली दसवीं व जमा दो कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूर्व निर्धारित तिथियों (क्रमशः 23.03.2020 दसवीं व 30.03.2020 से जमा दो) को संचालित नहीं हो पाई थी। अतः इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं के संचालन के लिए निम्नलिखित समय सारणी निर्धारित की गई है।
Categories
Breaking: एसओएस की 10वीं व जमा दो कक्षा के प्रैक्टिकल की Datesheet जारी, यहां पर पढ़ें पूरी खबर
