भाजपा के युवा नेता डॉ. सुकृत सागर ने साधा निशाना
देहरा। हिमाचल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे देहरा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ तो विधानसभा चुनाव की आहट से हल्के के विधायक होशियार सिंह सक्रिय हो गए हैं, वहीं विपक्ष ने भी अपने मनसूबे साफ कर दिए हैं। पिछले कल देहरा में पत्रकारों से बातचीत में विधायक होशियार शर्मा ने कहा था कि देहरा भाजपा के कार्यकर्ता ही अपनी सरकार में विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, उनके इस बयान पर भाजपा देहरा के युवा नेता डॉ. सुकृत सागर ने पलटवार किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें
उन्होंने कहा कि विधायक जिस थाली में खा रहे हैं, उसी में छेद कर रहे हैं। देहरा विधायक होशियार सिंह ने चार साल में भाजपा सरकार से खूब व्यक्तिगत लाभ लिए हैं। विधायक ने अपनी निजी जमीन पर करोड़ों के डंगे लगवाए, निजी फायदे के लिए वन विभाग की भूमि पर सड़क बनवा ली। अब विधायक को भाजपा अपना विपक्ष नजर आ रही है। विधायक द्वारा यह कहना कि उनके दोनों पार्टियों से अच्छे संबंध हैं यह विधायक का अपने स्वार्थ के लिए दो नावों पर सवार होना है। विधायक को बताना चाहता हूं कि दो नावों पर सवार व्यक्ति हमेशा डूबता ही है। डॉ. सुकृत ने कहा कि विधायक बताएं कि पिछले चार साल में वह देहरा के लिए कौन सा नया प्रोजेक्ट ले कर आएं, जिसका काम अभी चल रहा हो। इस समय विधायक जिन भी कामों होड़ है कि वह पुराने भवनों के जीर्णोंद्धार का भी उद्धघाटन कर रहे हैं।