Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : कांग्रेस बिखरा हुआ कुनबा, टिकटों के लिए चल रहा संघर्ष

भाजपा उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बोला हमला

शिमला। चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला जोरों पर है। बीजेपी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। बीजेपी ने कांग्रेस को बिखरा हुआ कुनबा बताया हैं जिसमें टिकटों के लिए संघर्ष चला है।

HAS मुख्य  लिखित परीक्षा का अस्थाई शेड्यूल जारी-डेटशीट जानने को पढ़ें खबर 

भाजपा उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस एक बिखरा हुआ कुनबा है जबकि बीजेपी मोदी के नेतृत्व में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद संगठित हैं। कांग्रेस में सबकी अलग-अलग वाणी है। चार-चार अध्यक्ष कांग्रेस में बनाए गए। युवा कांग्रेस विरोध पर उतर आया है। बीजेपी पूरी तरह एकजुट है। इस बार न तख्त बदलेंगे न ताज बदलेंगे केवल रिवाज़ बदलेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीब लोगों के इलाज के लिए कोई कदम नहीं उठाया। जयराम की सरकार हिमकेयर योजना लेकर आई जिसमें 3 लाख  22 हजार परिवारों का मुफ्त इलाज करवाया जा चुका है।

प्रदेश के लिए छह मेडिकल कॉलेज बीजेपी सरकार ने दिए। एम्स के लिए कांग्रेस ने जमीन देने में कांग्रेस ने पांच साल लगा दिए जबकि बीजेपी सरकार ने इसे पांच साल में जनता की सेवा में सुपुर्द कर दिया।

महंगाई के सवाल के जवाब में भारद्वाज ने कहा कि महंगाई देश की नहीं यह वैश्विक समस्या है। केंद्र सरकार इसके लिए चिंतित है गरीब लोगों का चूल्हा जलता रहे इसके लिए गरीबों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। इसके अलावा भी महंगाई से राहत के लिए कई अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं।

वंही राजीव भारद्वाज ने बताया कि भाजपा प्रत्याशियों की सूची लगभग तैयार हैं। दिल्ली में आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है जिसमें फाइनल लिस्ट पर मोहर लग जाएगी। देर रात तक लिस्ट जारी कर दी जाएगी जिसके बाद कल मुख्यमंत्री नामांकन भरने जा रहे हैं।

हिमाचल : स्कूलों में फिर शुरू होंगी प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियां, निर्देश जारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *