मनाली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज अटल टनल रोहतांग का दौरा किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मार्कंडय भी इस अवसर पर मौजूद थे। बीआरओ के अधिकारियों ने जेपी नड्डा को अटल टनल रोहतांग को लेकर जानकारी दी। नड्डा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, एक टनल बने जो देश की रक्षा के लिए मजबूत कड़ी का काम करे। इसके बाद उन्होंने इसकी नींव रखी। यूपीए सरकार आने पर टनल का काम रुक गया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार दोबारा सत्तासीन हुई तो टनल के काम को गति मिली। 3 अक्टूबर, 2020 को वो ऐतिहासित दिन भी आ गया जब टनल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
Categories
अटल टनल रोहतांग पहुंचे नड्डा
