4 जुलाई को पहुंचेंगे बिलासपुर, 5 को जाएंगे मनाली
शिमला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। अब जेपी नड्डा 4 जुलाई को बिलासपुर पहुंचेंगे और बिलासपुर रुकने के बाद 5 जुलाई को मनाली के लिए रवाना होंगे। वह अटल टनल रोहतांग का दौरा करेंगे और सिस्सु तक जाएंगे। पांच जुलाई को ही जेपी नड्डा कुल्लू में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। यह जानकारी शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी है।
यह भी पढ़ें :- बिग ब्रेकिंगः बृजेश सूद को फिर मुख्यमंत्री सिक्योरिटी का जिम्मा, आदेश जारी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृजेश सूद को फिर से मुख्यमंत्री सिक्योरिटी एएसपी का जिम्मा सौंपने को लेकर कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है। वहीं, मामले में जो प्रक्रिया अन्य लोगों पर चल रही है वह जारी रहेगी। मामले के सामने आए विजुअल के आधार पर जो कार्रवाई प्रस्तावित है, वह की जाएगी। हिमाचल में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला आने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिला में 20 साल की युवती के सैंपल में यह वेरिएंट पाया गया है। अभी युवती ठीक है। उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयार है। हिमाचल में पर्यटकों की बढ़ती आमद को लेकर उन्होंने कहा कि सभी डीसी और एसपी को आदेश जारी किए हैं। वे पर्यटकों के कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना को सुनिश्चित करवाएंगे। साथ ही होटल व्यवसायियों को भी कोविड एसओपी का पूरी तरह से पालन करने के लिए कहा है।