कांग्रेस के़ विधायक अनिरुद्ध सिंह के बयान पर पलटवार
शिमला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के करीबी हर्ष महाजन के भाजपा ज्वाइन करने के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल तेज है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बुधवार को शिमला जिला की कसुम्पटी के कांग्रेस के़ विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा था कि उन्हें भी मुख्यमंत्री के फोन आए हैं और ऑफिस बुलाकर डराया धमकाया गया है। अनिरुद्ध सिंह के इस बयान पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज पलटवार किया है।
बनेर में डूबे उत्तराखंड के युवक की तलाश को बुलाई NDRF-तलाश जारी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को डराने धमकाने की आवश्यकता नहीं है। नेता खुद ही तंग होकर भाजपा में आ रहे हैं। कांग्रेस डूबता जहाज है और हर कोई जहाज से बाहर छलांग रहा है, अभी और भी कांग्रेस नेता भाजपा में आएंगे। पूरे देश भर में कांग्रेस के विधायक भाजपा में आ रहे हैं। पार्टी की हालत बेहद दयनीय है।