Categories
Top News Himachal Latest

भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में हर वर्ग को ठगा : अजय महाजन

ऋषि महाजन/नूरपुर। प्रदेश सरकार ने अपनी घोषणा के मुताबिक सस्ते राशन के डिपो संचालकों की मांगों को लेकर कई घोषणाएं की थी लेकिन उनकी मांगों पर कोई भी कारगर हल नहीं किया गया। कांग्रेस नेतृत्व ने तय किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर डिपो संचालकों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन सहित अन्य मांगों को प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाएगा।

Breaking : भाजपा के हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह, बेटा-बेटा सहित ज्वाइन की पार्टी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय महाजन ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में हर वर्ग को ठगने का ही काम किया है तो डिपो संचालकों को भी मात्र झूठे आश्वासन ही दिए गए। महाजन ने कहा कि प्रदेश में करीब 5100 और जिला कांगड़ा में करीब 1,200 डिपो संचालक अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिन्हें उनके काम के मुताबिक नाममात्र वेतन दिया जा रहा है इससे उनका गुजर बसर करना बेहद मुश्किल है।

सरकार ने उनका वेतन बढ़ाने के साथ साथ कमीशन के तौर पर तीन से बढ़ाकर चार फीसदी करना और चीनी पर सात रुपये से 50 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन देने की घोषणा की थी लेकिन इस पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। महाजन ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने तय किया है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह डिपो संचालकों का वेतनमान 20 हजार और अन्य मांगों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा विक्रम पठानिया भी मौजूद रहे।

हिमाचल कांग्रेस में गुटबाजी : अपने चहेतों को रेवड़ियों की तरह दिए जा रहे पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *