प्रधानमंत्री से माफ़ी मांगने की बात कही
शिमला। गुजरात के आम आदमी पार्टी अध्यक्ष द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बवाल मच गया है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिमला में प्रदर्शन कर पीएम नरेंद्र मोदी से माफ़ी मांगने की बात कही है। शिमला भाजपा मंडल ने कहा कि आम आदमी पार्टी बौखलाहट में है और लगातार इस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
राकेश पठानिया बोले-स्वास्थ्य विभाग का एक महत्वपूर्ण अंग बनीं आशा वर्कर
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव देष्टा ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया के खिलाफ आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को संज्ञान लेना चाहिए। भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ इस तरह की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
गोपाल इटालिया के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने शीर्ष पद पर बैठाया है इसलिए उनका अपमान देश का अपमान हैं जिसकी भाजपा कड़ी निंदा करती और आप नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है।