Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur

हिमाचल : मेले से लौट रहे युवकों की बाइकें टकराईं, एक की गई जान, 3 गंभीर

पच्छाद निवासी युवक ने गंवाई जान, हरियाणा के युवक घायल

नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक दुखद हादसा पेश आया है। पच्छाद उपमंडल के सराहां में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय श्री वामन द्वादशी मेले के समापन पर शुक्रवार रात अंतिम सांस्कृतिक संध्या से लौट रहे हरियाणा तथा हिमाचल के युवकों की बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हिमाचल की ईशानी सिंह जम्वाल ने फतह की कारगिल की “कुन पीक”

जानकारी के अनुसार हादसा नाहन शिमला-नेशनल हाईवे 907 पर सराहां से दो किलोमीटर आगे कहान के समीप पेश आया है। यहां पर हिमाचल तथा हरियाणा के युवकों की बाइकें आपस में इतनी जोर से टकराई कि बाइक का टायर रिम से अलग हो गया।

हादसे में मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा तीन घायल युवकों को सराहां सिविल अस्पताल एंबुलेंस में पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया।

हिमाचल: NH-05 पर खाई में गिरी कार, दो की गई जान-एक घायल

एचपी16 एए 0802 तथा एचआर 03वी 6206 बाइक आपस में आमने सामने टकराई, जिसमें एचपी16एए 0802 बाइक पर 22 वर्षीय कुशाल पुत्र प्रेम दत्त निवासी चाठड़ी पोस्ट आफिस ठाकुरद्वारा तहसील पच्छाद जिला सिरमौर तथा उसके साथ 29 वर्षीय गंगाराम पुत्र होशियार सिंह निवासी बेल राजपुरा डाकघर ठाकुरद्वारा तहसील पच्छाद था।

हिमाचल: दो ट्रकों में टक्कर, 2 घायल, सड़क पर बिखरे सेब और टमाटर

इस बाइक हादसे में कुशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एचआर 03वी 6206 बाइक पर हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी हिल्स का उमेश पुत्र गोपाल तथा उसका साथी निशांत पुत्र हरबंस निवासी भटौली डाकघर मोरनी हिल्स यह तीनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसे की पुष्टि जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल ने की है। घायलों का नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। सराहां पुलिस ने शनिवार सुबह कुशाल का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *