न्याजपुर के पास नेशनल हाइवे पर पेश आय़ा दर्दनाक सड़क हादसा
नूरपुर। जिला कांगड़ा के नूरपुर में सोमवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। न्याजपुर के पास नेशनल हाइवे पर बाइक फिसलने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति की हालत गंभीर है। घायल विपन कुमार को पठानकोट के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। महिला की पहचान लक्ष्मी देवी पत्नी विपन कुमार निवासी न्यू कॉलोनी जाच्छ के रूप में हुई है। दंपती के 9 व 5 साल के दो बेटे हैं।
ये भी पढ़ें – कांगड़ा में नर्सिंग कॉलेज की 10 छात्राओं सहित 41 कोरोना पॉजिटिव, एक की मृत्यु
जानकारी अनुसार विपन कुमार अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ बाइक (एचपी 58-7853 ) पर सवार होकर जाच्छ से नूरपुर की ओर जा रहा था। न्याजपुर के पास लावारिस पशुओं को बचाते हुए उनकी बाइक फिसल गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने हादसे में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही लक्ष्मी देवी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज पर छानबीन शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी कल्याण सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नूरपुर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल विपन कुमार का इलाज पठानकोट के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।