टक्कर मारकर मौके से फरार हुआ चालक
बंगाणा। ऊना जिला के बंगाणा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। नलबाड़ी नामक स्थान पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है।
RKMV कॉलेज के पास डंगा गिरा, दो गाड़ियां और स्कूटी दबी
मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह निवासी गढ़ी मट्टो तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर, पंजाब व घायल पत्नी की पहचान बलविंदर कौर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बंगाणा पुलिस को दी शिकायत में बलविंदर कौर ने कहा कि सोमवार शाम को वह अपने पति कुलविन्द्र सिंह के साथ बाइक पर बाबा बालक नाथ मंदिर माथा टेक कर वापस घर आ रही थी। इसी बीच नलबाड़ी में सामने से आ रहे एक वाहन ने उनकी साइड आकर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हिमाचल में मानसून ने जमकर मचाई तबाही, प्रदेश को 2 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए पहले सिविल अस्पताल बंगाणा और उसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। यहां पर डॉक्टर ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी बंगाणा प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।