औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एक दो दिन में चलेगी गाड़ी
ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर छुकछुक की आवाज सुनने के चाह्वानों की यह हसरत जल्द पूरी हो सकती है। नगरोटा सूरियां से पपरोला जल्द ट्रेन चल सकती है। शनिवार को पपरोला से नगरोटा सूरियां तक ट्रायल के तौर पर मटेरियल ट्रेन चलाई गई।
हिमाचल: खाई में गिरी कार, चार लोगों की गई जान-एक गंभीर घायल
सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार ट्रायल सफल रहा है। अब तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एक दो दिन में ट्रेन चलाई जा सकती है। वहीं, नूरपुर रोड तक अभी इंतजार करना होगा। नूरपुर रोड तक सात अक्टूबर के बाद चलाई जा सकती है। क्योंकि नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर वाशिंग और मरम्मत के स्थान का कार्य चला हुआ है।
वहीं, आज रेलवे के जीएम औ डीआरएम ने नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। बता दें कि बरसात में चक्की खड्ड पर बना रेलवे पुल धराशाही हो गया है। इसके चलते रेलवे ने पठानकोट से डलहौजी रोड और नूरपुर रोड से पपरोला ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। नूरपुर रोड से पपरोला दो ट्रेन अप डाउन करेंगी। नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे और शाम तीन बजे ट्रेन चलाई जानी प्रस्तावित हैं। ऐसे ही पपरोला से चलेंगी। नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे ट्रेन चलकर दोपहर 12 बजे के बाद पपरोला पहुंचेगी।
यही गाड़ी तीन बजे पपरोला से नूरपुर रोड के लिए रवाना होगी। ऐसे ही पपरोला से भी सुबह 6 बजे चलेगी और 12 बजे के बाद नूरपुर रोड पहुंचकर तीन बजे नूरपुर रोड से पपरोला के लिए रवाना होगी। अभी यही दो ट्रेन चलाने की योजना है। हालांकि, इस ट्रैक पर तीन ट्रेन हैं।
नूरपुर रोड में ही वाशिंग और मरम्मत का कार्य होना है, जोकि पहले पठानकोट में होता था। नूरपुर रोड से ही फिटनेस सर्टिफिकेट जारी होगा। इसके लिए नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर वाशिंग और मरम्मत के लिए स्थान तैयार किया जा रहा है। ठेकेदार को सात अक्टूबर तक का समय काम पूरा करने के लिए दिया है। ऐसे में सात अक्टूबर के बाद कभी भी ट्रेन चलाई जा सकती है। अभी फिलहाल दो तीन दिन में नगरोटा सूरियां से पपरोला से ट्रेन दौड़ सकती है। गाड़ी चलाने के पहले पपरोला से नगरोटा सूरियां मटेरियल ट्रेन चलाकर ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है।