पूछताछ में हो सकता है मौत की वजह का खुलासा
गगरेट। ऊना जिला में हरोली ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव रविन्द्र सिंह सेठी की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। दरअसल, रविन्द्र सेठी को गोली मारने के बाद ये लोग उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गए थे, जिस कारण ये लोग आसानी से पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
Video : मनाली की वादियों में सिद्धार्थ-राशि की मस्ती, खेले बास्केटबॉल-चलाई साइकिल
घटना में पांच लोग शामिल बताए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल दो आरोपियों के पकड़े जाने से बाकी तीन का भी पता पुलिस लगा लेगी। अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ में कुछ खुलासा हो सकता है।
उधर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ये सब बर्दाश्त करने वाली नहीं है। उन्होंने दो दिन पहले कार हादसे में मारे गए दो कार्यकर्ताओं की भी मौत की न्यायिक जांच करने की मांग की है।
एसपी ऊना ने कहा हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू की पंजाब के पुलिस प्रमुख के साथ बात हुई है व उन्होंने कार्रवाई व जांच पूरा सहयोग करने की बात कही है। डीआइजी सुमेधा द्विवेदी भी ऊना पहुंच गई हैं। पुलिस की आठ टीमें डीएसपी हरोली, डीएसपी हेडक्वार्टर व अन्य अधिकारियों की अगुवाई में कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं। हत्या के आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।