आज अब तक 48 केस आए सामने और 774 हुए ठीक, एक ने तोड़ा दम
शिमला। हिमाचल में आज कोविड-19 को लेकर बड़ी राहत है। एक तरफ जहां आज अब तक 48 नए मामले सामने आए हैं और 774 ठीक होने में सफल रहे हैं, वहीं अब तक एक ही कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। हमीरपुर जिला में एक की मृत्यु हुई है। शिमला में 24, सिरमौर में 14, मंडी में चार, चंबा और हमीरपुर में 3-3 मामले आए हैं। कांगड़ा में 189, मंडी में 131, चंबा में 89, हमीरपुर में 76, शिमला में 75, सिरमौर में 61, सोलन में 60, ऊना में 46, कुल्लू में 33 और किन्नौर में 14 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। प्रदेश में 1,98,361 कुल मामले हो गए हैं। इनमें से अभी 4,675 एक्टिव मामले हैं। 1,90,296 लोग अब तक रिकवर होने में सफल रहे हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,369 है।
जिला कांगड़ा में 991, मंडी में 650, शिमला में 566, चंबा में 534, ऊना में 365, हमीरपुर में 358, सोलन में 323, सिरमौर में 299, कुल्लू में 243, बिलासपुर में 156, किन्नौर में 131 और लाहौल स्पीति में अभी 59 सक्रिय मामले (Active Case) हैं। कांगड़ा के 999, शिमला के 588, मंडी के 374, सोलन के 306, हमीरपुर के 243, ऊना के 235, सिरमौर के 204, कुल्लू के 154, चंबा के 136, बिलासपुर के 76, किन्नौर के 37 और लाहौल स्पीति के 17 लोगों ने अब तक दम तोड़ा है। प्रदेश में आज आज अब तक 1,905 कोरोना सैंपल जांच को लिए हैं। इन सैंपल में से 398 नेगेटिव पाए गए हैं। 1,500 की रिपोर्ट आनी बाकी है।