Categories
Top News KHAS KHABAR Shimla Una Sirmaur Solan State News

हिमाचल में कोरोना को लेकर बड़ी राहत, मामले भी कम और मौतें भी

आज 233 केस, 523 लोग ठीक हुए हैं और चार की मृत्यु हुई

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 233 केस आए हैं।

  • कांगड़ा में 41,
  • शिमला में 32,
  • मंडी में 29,
  • बिलासपुर व सिरमौर में 26-26,
  • चंबा और ऊना में 19-19,
  • हमीरपुर में 16,
  • सोलन में 11,
  • कुल्लू में सात,
  • किन्नौर में पांच,
  • लाहौल स्पीति में दो

केस आए हैं।

523 लोग आज कोरोना को ,मात देने में सफल रहे हैं।

चंबा के 117, मंडी के 101, सोलन के 58, कांगड़ा व शिमला के 56-56, ऊना के 37, सिरमौर के 35, कुल्लू के 18, बिलासपुर के 15, हमीरपुर के 14, लाहौल स्पीति के 12 व किन्नौर के चार ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज चार ही कोरोना संक्रमित लेागों की मृत्यु हुई है। कांगड़ा में तीन व हमीरपुर में एक ने दम तोड़ा है।

हिमाचल में अभी 1,99,430 कुल आंकड़ा

हिमाचल में अभी 1,99,430 कुल आंकड़ा है। एक्टिव केस 3,756 हैं और अब तक 1,92,256 ठीक होने में कामयाब रहे हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3398 है। प्रदेश में आज कोरोना के 17,920 सैंपल जांच को लिए गए हैं। इनमें से 15,252 अब तक नेगेटिव रहे हैं। 2,526 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के जांचें सैंपल में से 142 पॉजिटिव केस हैं। बाकी मामले लंबित सैंपल से हैं यानी पिछले कल के सैंपल से हैं।


ये भी पढे़ं –

हिमाचल में आज कितने केस, अब तक कितनों ने हराया कोरोना- एक क्लिक में जानिए

शिमला। हिमाचल में दो बजे के कोरोना बुलेटिन के अनुसार 55 नए केस आए हैं। इसमें बिलासपुर में 18, सिरमौर में 8, शिमला में सात, चंबा व कुल्लू में 6-6, सोलन में चार, मंडी में दो, हमीरपुर, कांगड़ा, लाहौल स्पीति व ऊना में एक-एक मामला सामने आया है। प्रदेश में आज अब तक 496 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। चंबा के 117, मंडी के 101, सोलन के 58, कांगड़ा व शिमला के 56-56, ऊना के 37, सिरमौर के 35, कुल्लू के 18, हमीरपुर के 14 और किन्नौर के 4 रिकवर हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *