Categories
KHAS KHABAR Shimla

हिमाचल में आज कोरोना के 662 केस और 1,444 रिकवर- शिमला में 11 दिन के मासूम ने तोड़ा दम

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 662 मामले आए हैं। कांगड़ा में 130, मंडी में 129, चंबा में 82, शिमला में 66, सोलन में 48, ऊना में 41, सिरमौर में 39, कुल्लू में 35, हमीरपुर में 34, बिलासपुर में 31, किन्नौर में 21 व लाहुल स्पीति में 6 केस हैं। आज 1,444 कोरोना पॉजिटिव रिकवर हुए हैं। कांगड़ा में 373, सोलन में 205, शिमला में 147, बिलासपुर व ऊना में 112-112, चंबा में 110, सिरमौर में 105, कुल्लू में 88, हमीरपुर में 83, किन्नौर में 46, मंडी में 44 व लाहुल स्पीति में 19 ठीक हुए हैं। शिमला में 11 दिन के बच्चे सहित 18 लोगों की जान गई है। शिमला में पांच, कांगड़ा व सोलन में चार-चार, मंडी में दो, ऊना, बिलासपुर व हमीरपुर में एक-एक की जान गई है। कांगड़ा जिला में लोअर लंबागांव की 90 साल की महिला, झयोल के 62 साल व्यक्ति, बसनूर के 74 वर्षीय व्यक्ति व चैतडू बनवाला की 75 साल की महिला की जान गई है।
कोरोना का कुल आंकड़ा 1 लाख 95 हजार 761 पहुंच गया है। अभी 7,561 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 84 हजार 878 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3299 है। कोरोना रिकवरी रेट 94.44 फीसदी है। हिमाचल में आज कोरोना के 18,269 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 17,394 नेगेटिव रहे हैं। 336 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 539 पॉजिटिव केस हैं और बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में आज तक 20 लाख 35 हजार 502 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 18 लाख 39 हजार 411 नेगेटिव रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *