पर्यटक स्थलों पर कोविड नियमों की अनुपालना करवाने को लिया फैसला
शिमला। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक हिमाचल के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं। इससे भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। उस पर कोरोना की तीसरी लहर की आहट भी सुनाई दे रही है। इसके चलते प्रमुख पर्यटक स्थलों पर बटालियन तैनात करने का निर्णय लिया है। इस बारे आज डीजीपी ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह बटालियन धर्मशाला, मैक्लोडगंज, मनाली, कसौली, रोहतांग टनल और डलहौजी में तैनात की जाएंगी। इन बटालियन को आज संबंधित जिला के डीसी से संपर्क करना होगा। 31 अगस्त तक आदेश जारी रहेंगे। बटालियन के जवान पर्यटन स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करवाएंगे।