13 अक्टूबर को चंबा चौगान में लोगों को करेंगे संबोधित
चंबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 अक्टूबर को चंबा दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 180 मेगावाट की बजोली जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
इसके अलावा वह 48 मेगावाट की चांजू-3 जल विद्युत परियोजना और 30.5 मेगावाट की दयोथल चांजू जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे तथा पीएमजीएसवाई-3 का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री चंबा के प्रसिद्ध चौगान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कुल्लू दशहरा: देवी-देवताओं के नजराने में 15% वृद्धि, बजंतरियों का मानदेय भी बढ़ा
जनसभा स्थ्ल पर बैग, हैंडबैग, कीमती सामान, पानी की बोतलें, बीडी सिगरेट, लाइटर, माचिस, खाने के पैकेट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी।
बैग, हैंडबैग, कीमती सामान, पानी की बोतलें, बीडी सिगरेट, लाइटर, माचिस, खाने के पैकेट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जनसभा स्थल के अंदर जाने से पहले ही निकलवा ली जाएगी।
हिमाचल में आज मौसम ने बदली करवट, कल साफ रहने का है अनुमान
बता दें कि मुख्यमंत्री चंबा आने से पहले उसी दिन 13 अक्टूबर को ऊना जाएंगे। ऊना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्क ड्रग पार्क के शिलान्यास के साथ वंदे भारत ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे।
बल्क ड्रग पार्क परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1 हजार 923 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत सरकार की अनुदान राशि 1 हजार 118 करोड़ रुपये है, जबकि शेष 804.54 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार की ओर से वहन की जानी निर्धारित है।
सिमसा माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ लडभड़ोल में हुआ हादसा
मंडी-कुल्लू फोरलेन पर हादसा, एक व्यक्ति की गई जान, दो घायल
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता