मनाली। अटल टनल रोहतांग आज रात नौ बजे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो जाएगी।कल दोपहर 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग पर बनी अटल टनल के अंदर बीआरओ द्वारा कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं। बिजली और मैकेनिकल कार्य के कारण 16 जून को रात 9 बजे से 17 जून दोपहर 12 बजे तक सुरंग के अंदर यातायात की आवाजाही बंद रहेगी।
_______________________________________________________
कल से बारिश की रफ्तार पड़ेगी धीमी, एक सप्ताह बाद फिर आएगी तेजी
शिमला। हिमाचल में मानसून ने करीब 13 दिन पहले दस्तक दे दी है और बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। अगले 24 घंटे में भी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद कल से इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ जाएगी और करीब 1 हफ्ते के बाद फिर सक्रिय होगा।
अगले 24 घंटे में कांगड़ा, चंबा, शिमला, सिरमौर, सोलन और मंडी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगों को नदी-नालों की तरफ ना जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा शिमला, सोलन, चंबा और मंडी आदि जिलों में भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ……..read more