Categories
Top News SPORTS NEWS KHAS KHABAR

एशिया कप 2022 : श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया, फाइनल में जाने की उम्मीद खतरे में

एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ भी कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दुबई में भारत को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

श्रीलंका ने भारत से मिले 174 रनों के लक्ष्य को 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया। इस तरह श्रीलंका ने लगातार दो जीत के साथ फाइनल में एक कदम रख लिया, जबकि टीम इंडिया पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

एक बार फिर दुबई में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। टीम इंडिया ने पारी की शुरुआत में 16 गेंदों के अंदर केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे। स्कोर सिर्फ 13 रन था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने एक आतिशी पारी खेली और सिर्फ 32 गेंदों में फिफ्टी जमा दी। रोहित ने इस दौरान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।

13वें ओवर में जब रोहित आउट हुए, तब भारत का स्कोर 110 रन था। ऐसे में उम्मीद थी कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज धुआंधार बैटिंग से टीम को 190 के पार पहुंचा देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रोहित का विकेट गिरने के बाद बची हुई 46 गेंदों में भारतीय टीम सिर्फ विकेट गंवाती रही और कुल 63 रन ही बोर्ड पर जोड़ सकी।

एक बार फिर हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और दीपक हु्ड्डा एक-दो बड़े शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। आखिर में रविचंद्रन अश्विन के 7 गेंदों में ठोके 15 रनों की मदद से भारतीय टीम 173 तक पहुंच सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *