पालमपुर भर्ती निदेशक कर्नल राजीव रंजन ने दी बधाई
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर में अग्निवीर सेना भर्ती में जीडी ट्रेड के लिए कांगड़ा जिला की कांगड़ा और पालमपुर तहसील व चंबा जिला की डलहौजी तहसील के युवाओं ने भाग लिया। कुल मिलाकर 2,221 युवकों ने दौड़ लगाई।
Breaking : सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला चक्की पुल, कल सुबह से दौड़ने लगेंगे भारी वाहन
सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि भर्ती के सातवें दिन अग्निवीर सेना भर्ती में शनिवार को कांगड़ा जिला की कांगड़ा और पालमपुर तहसील एवं चम्बा जिला की डलहौजी तहसील के कुल 2,893 उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया। दोनों जिला की तहसीलों के कुल मिलाकर 2,221 उम्मीदवारों ने दौड़ में भारी उत्साह के साथ भाग लिया। इसमें कुल मिलाकर 412 उम्मीदवारों ने दौड़ पास की।
कांगड़ा तहसील के गांव लाखमंडल के उम्मीदवार अनुज कुमार ने दाहिने हाथ की उंगलियां नहीं होने के बावजूद भी भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अपनी उत्सुकता दिखाई। बचपन में जलने के कारण उनकी दाहिने हाथ की उंगलियां नहीं हैं। उन्होंने 150 उम्मीदवारों में से 1.6 किमी रन टेस्ट में पहला स्थान हासिल किया।
निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर कर्नल राजीव रंजन ने उन्हें दौड़ में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और उनके गांव के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए बधाई दी।
कल शारीरिक परीक्षण पास करने वाले उम्मीदवारों का आज चिकित्सा परीक्षण किया गया। 19 सितंबर को कांगड़ा जिला का पालमपुर, नूरपुर और थुरल तहसील व चंबा जिला की पांगी तहसील के कुल 3,007 उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया है।
हिमाचल : MSC, एमफिल, LLB और एमकॉम पास पहनेंगे खाकी, पुलिस कांस्टेबल ट्रैनिंग शुरू
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता