एसडीएम कार्यालय में 16 अगस्त तक करें आवेदन
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के विभिन्न उपमंडलाधिकारी कार्यालयों तथा तहसील कार्यालयों में पार्ट टाइम सफाई कर्मचारियों की 17 पद भरे जाएंगे। इसमें आवदेक सादे कागज पर संबंधित उपमंडलाधिकारी कार्यालय में 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। बीस अगस्त को आवेदनों की जांच की जाएगी, जबकि 20 तथा 21 अगस्त को डाक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी। 26 अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें :- पंप ऑपरेटर के इन अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, संशोधित रिजल्ट घोषित
यह जानकारी देते हुए एसी टू डीसी डा मदन ने बताया कि एसडीएम आफिस बैजनाथ, जयसिंहपुर, देहरा, नुरपूर, पालमपुर में एक-एक पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी का पद भरा जाएगा, जबकि तहसील आफिस शाहपुर, देहरा, खुंडियां, ज्वाली, बड़ोह, जसवां, रक्कड, इंदौरा, थुरल, धीरा में एक-एक पद इसके साथ ही सब तहसील ऑफिस हारचक्कियां तथा सुलह में एक-एक पद पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी का भरा जाएगा।