टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक गिरफ्तार
सोलन। जिला सोलन के कंडाघाट के दोलग गांव में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक ट्रक ने सेब से लदे ट्रक को टक्कर मार दी। इस ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक अन्य वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रक में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार सेब से लदा ये ट्रक (यूपी 12 ए टी 6558) शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक कंडाघाट से आधा किलोमीटर आगे पहुंचा तो सोलन से शिमला की तरफ जा रहे एक अन्य ट्रक ने सेब से लदे ट्रक को टक्कर मार दी।
हिमाचल: गेम खेलकर खाते से उड़ाए 7 लाख 62 हजार- साथी ही निकला आरोपी
ट्रक की टक्कर से सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क से करीब 200 फीट निचे गोलग गांव की सड़क पर जा गिरा। हादसे के बाद टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में सड़क पर गिरे ट्रक में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक को हल्की चोटे आई हैं। वहीं, ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक अन्य वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया जो क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे के बाद गोलग सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले फरार ट्रक चालक को भी शालाघाट से पकड़ लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
‘आप’ प्रदेशाध्यक्ष बोले-कर्मियों को वेतन देने को पैसे नहीं और जयराम कर रहे घोषणाएं
मंच पर भाषण दे रहे थे सीएम जयराम, पंडाल में घुस गया सांप, मचा हड़कंप
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता