दीपक पूनिया ने भी क्वार्टर फाइनल जीतने के बाद सेमीफाइनल में किया प्रवेश
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारत की शुरुआत शानदार हुई है। पहलवान रवि दहिया फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ भारत के नाम एक और पदक सुनिश्चित हो गया है। पहलवान रवि दहिया ने सेमीफाइनल मुकाबला में जीत दर्ज की है। 57 किलोग्राम भार वर्ग में रवि ने कजाकिस्तान के नुरिस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रवि कम से कम सिल्वर मेडल जरूर लेकर आएंगे।
यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक में भारत की एक और बेटी ने रचा इतिहास, बॉक्सर लवलिना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
What a brilliant comeback Ravi Kumar Dahiya!
You’re a fighter!
You had us on the edge of our seat with your power play!
All the best for the final!
India 🇮🇳 is cheering for you !#Cheer4India pic.twitter.com/pwevoimBC5
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 4, 2021
वहीं, दीपक पूनिया ने भी क्वार्टर फाइनल जीतने के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रवि कुमार दहिया की जीत के साथ भारत के खाते में कुल 4 मेडल हो जाएंगे। इससे पहले मीरबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग, पीवी सिंधू ने बैडमिंटन और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में मेडल दिलाया है। वहीं, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट में टॉप पर रहते हुए क्वालीफिकेशन राउंड पूरा किया और फाइनल राउंड में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई
रवि दहिया से पहले भारत के लिए रेसलिंग में सुशील कुमार (2008, 2012), योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक (2016) पदक जीत चुके हैं। सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक 2012 में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि साक्षी और योगेश्वर के नाम कांस्य पदक है।