हरिपुर। कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र देहरा के तहत पीर बाबा मंदिर भटोली फकोरियां में आज दंगल व वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय युवाओं ने दंगल के अखाड़े में खूब दमखम दिखाया। महिलाओं द्वारा मंदिर में भजन कीर्तन भी किया। लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पीर बाबा सेवक किशोरी लाल ने लोगों को प्रसाद वितरित किया तथा दंगल में विजेता पहलवानों को इनाम देकर सम्मानित किया।
Categories
भटोली फकोरियां पीर बाबा मंदिर में भंडारा
