Categories
Top News Himachal Latest Solan State News

वीरभद्र सिंह की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में एफआईआर

सोलन। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सेहत को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने के मामले में एफआईआर हो गई है। पुलिस थाना सदर सोलन में धारा 505 (2) और आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 54 के तहत केस दर्ज किया है। मामला दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एएसआई हरदेव सिंह को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया है।

यह केस सोलन नगर परिषद के डिप्टी मेयर राजीव कुमार कोडा और वार्ड नंबर 17 के सदस्य सरदार सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। राजीव कुमार कोडा और वार्ड नंबर 17 के सदस्य सरकार सिंह ने एसपी सोलन को शिकायत पत्र सौंपा था। बताया कि 11 जून को रात के समय सोशल मीडिया पर सोलन निवासी एक व्यक्ति द्वारा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को लेकर एक झूठी खबर पोस्ट की गई। इस पोस्ट से अराजकता का माहौल बन गया है और जनता में रोष की स्थिति पैदा हो गई है। उक्त व्यक्ति ने जानबूझ कर झूठी पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ठीक हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *