बैजनाथ। कांगड़ा जिला में पैराग्लाइडिंग के लिए विश्वविख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में अभ्यास के दौरान सेना के एक पायलट की जान चली गई। मृतक की पहचान सिपाही जोरिन मविया चवगतू (28) निवासी मिजोरम के रूप में हुई है।
बुधवार को सेना के पायलट बिलिंग घाटी में अभ्यास कर रहे थे। सेना के उक्त पायलट का संतुलन बिगड़ने से वह लैंडिंग साइट से पीछे क्रैश होकर गिर गया जिस कारण उसे गंभीर चोटें आईं।
कुल्लू दशहरा में हादसा : मेले में लगे झूले के टायर खुले, दो पर्यटकों सहित 3 घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेना का यह पायलट लैंड करते समय करतब दिखाने की प्रैक्टिस कर रहा था। जिस दौरान पैराग्लाइडर उलझ गया और ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे में घायल हुए पायलट को तुरंत सेना के जवानों ने मिलिट्री अस्पताल पालमपुर पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
SHO पूजा कौंडल ने बताया कि बिलिंग में अभ्यास के दौरान एक सेना के पायलट की मौत हुई है। पुलिस ने इस संदर्भ में 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांगड़ा : ब्यास नदी में डूबे दो युवकों में एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
बता दें कि इन दिनों सेना के कई पायलट बीड़ बिलिंग घाटी में इस माह होने वाली क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए अभ्यास कर रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय पायलट भी उड़ान भर रहे हैं।
24 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक बिलिंग घाटी में सेना द्वारा इंटरसर्विस पैराग्लाइडिंग क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें सेना के पैराग्लाइडर पायलट अपनी कुशलता का परिचय देंगे।
हिमाचल: साइकिल पर जा रहा था बिहार निवासी, टिप्पर ने मारी टक्कर-मौत
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता