पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते समय तोड़ा दम
ऊना। जिला ऊना से संतोषगढ़ रोड पर स्थित गांव जनकौर में कोबरा के डसने से 18 साल की युवती की मौत हो गई। मंगलवार रात बबीता पुत्री पवन कुमार को सांप ने डस लिया। परिजन उसे उपचार के लिए पहले ऊना अस्पताल और उसके बाद आगामी उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया। चंडीगढ़ ले जाते समय युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
शिमला : तकलेच में खाई में जा गिरा टिप्पर, चालक ने मौके पर तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार जनकौर निवासी पवन कुमार के घर में पहले भी सांप निकलने का मामला सामने आया था। इसको लेकर स्नेक कैचर जितेन्द्र कुमार (बल्लू) को घर में बुलाया गया था। इस दौरान बेड बॉक्स में एक खतरनाक कोबरा पाया गया। स्नेक कैचर ने इसे काफी मुश्किल से बैड बॉक्स से निकाला तब जाकर घर के बाकी सदस्यों की जान में जान आई लेकिन घर में काफी सामान होने की वजह से सांप नहीं निकाला जा सका था।
जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने घर के सदस्यों को चेतावनी दी थी कि वे इस घर में तब तक न रहें जब तक कि इसकी मरम्मत नहीं हो जाती और घर के आसपास बने होल बंद नहीं होते। कई बार उनसे आग्रह किया कि वे कहीं और शिफ्ट हो जाएं और घर की पूरी तरह से मरम्मत के बाद ही इसमें जाएं। उनकी इस चेतावनी को नजरअंदाज किया जिसके बाद ये बड़ी घटना घटित हुई।
शिमला और कुल्लू से अमृतसर के लिए होंगी उड़ानें, जानें टाइम और किराया
आज काफी लोगों की मौजूदगी में घर का सामान निकाला गया तो एक बड़े कोबरे को देखकर हर कोई हैरान रह गया। जनकौर के पवन कुमार अपने बच्चों के साथ जर्जर हालत के मकान में रहते हैं। पवन खुद ही बच्चों की देखभाल करते हैं और वेल्डिंग का काम कर अपने घर का गुजारा चलाते हैं। उनकी बड़ी बेटी बबीता ही घर का सारा कार्य संभालती थी और अपने छोटे भाई-बहनों का भी ध्यान रखती थी। आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे परिवार पर एक और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बबीता की मौत से उनको बड़ा झटका लगा है।
हमीरपुर : आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार, एफटीसी और अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती
सोलन पुलिस की बड़ी कामयाबी : नशा तस्करी से जुड़े दो गिरोहों का पर्दाफाश, 16 गिरफ्तार
हिमाचल में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1182 पद खाली, 1113 पदों को भरने की तैयारी
हमीरपुर : टौणी देवी में भरे जा रहे आंगनबाड़ी के 15 पद, ऐसे करें आवेदन
ऊना : गले पर तेजधार हथियार से वार कर ले ली महिला की जान
एशियन गेम्स 2023 : चौथे दिन भारत की धमाकेदार शुरुआत, दो गोल्ड सहित 6 मेडल जीते