Categories
Top News Himachal Latest Sirmaur State News

अमित शाह की आभार रैली : स्वागत को तैयार हाटी समुदाय, सतौन में उमड़ा जनसैलाब

सतौन। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सिरमौर जिला के सतौन में आ रहे हैं। यहां पर आभार रैली का आयोजन किया गया है। हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा मिलने के बाद ट्रांस गिरि इलाके के लोग सरकार का आभार जताने के लिए यहां पहुंचे हैं। जनसभा स्थल पर पांवटा, शिलाई, रेणुका जी और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं और नाटी भी डाल रहे हैं।

HRTC का दिवाली धमाका : दिल्ली से चलेंगी स्पेशल बसें-ये रहेंगे रूट

पहले अमित शाह का हेलीकॉप्टर पांवटा में उतरना था। यहां से 15 किलोमीटर का सफर गाड़ियों से होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से अब राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला सतौन के मैदान में हेलीकॉप्टर उतारने की सहमति बनी है। यहां से एनएच-707 सड़क से पहाड़ी गली होते हुए लगभग दो किलोमीटर का सफर गाड़ियों से तय कर शाह 10:00 बजे रैली स्थल पर पहुंचेंगे।

हिमाचल विधानसभा चुनाव : जल्दी क्यों हो रहे-इसके पीछे क्या कारण, जानिए

संबोधन के बाद प्रशासन ने सतौन के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान के घर पर दोपहर के भोजन की व्यवस्था की है। केंद्रीय हाटी समिति केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पारंपरिक शॉल-टोपी और डांगरा भेंट कर सम्मानित करेगी। केंद्रीय कैबिनेट से हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा मिलने के बाद पूरा ट्रांस गिरि इलाका बेहद उत्साहित है।

प्रियंका गांधी बोलीं – हिमालय की बर्फ में इंदिरा गांधी की अस्थियां, भाजपा पर साधा निशाना

केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमीचंद कमल ने बताया कि पांच दशकों बाद ट्रांस गिरि इलाके की मांग पूरी हुई है। केंद्रीय हाटी समिति केंद्रीय गृह मंत्री को पारंपरिक शॉल-टोपी और डांगरा भेंट कर सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि ट्रांस गिरि इलाके की हर पंचायत के लिए सरकारी और निजी बसों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ लोगों से भी आह्वान किया गया है कि हर घर से लोग अपने निजी वाहनों को लेकर कार्यक्रम में शिरकत करें।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *