प्रदेश के दस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल में ऊपरी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी सभी जगह 19 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू व मंडी के उपरी क्षेत्रों में 16, 17, 18 और 19 को मौसम खराब रहने की संभावना है। इसके अलावा कल के लिए दस जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस 2,700 पार, आज 333 मामले-2 की मृत्यु
शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के नीचले क्षेत्रों, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर में कल यानि 14 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी बारिश की संभावना है।